शिक्षा

शिक्षक दिवस – शिक्षक गोस्वामी, शिवहरे, पोटर हुए सम्मानित

प्रमुख संवाद

शाहबाद/ बारां, 5 सितम्बर। शिक्षक दिवस के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह शाहाबाद में महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहाबाद में सीबीईओ केशवानंद शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केशवानंद शर्मा ने बताया कि। ब्लॉक के तीन सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया।

शाहाबाद ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गदरेटा में कार्यरत शिक्षक बृजमोहन गोस्वामी कक्षा 9-12 वर्ग में, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निवाड़ी में कार्यरत शिक्षक भूपेन्द्र कुमार शिवहरे कक्षा 6-8 वर्ग में, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सहराना बस्ती शाहाबाद के शिक्षक नरेश पोटर कक्षा 1- 5 वर्ग में को शिक्षक दिवस पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने की उपलक्ष्य में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह शाहाबाद में प्रशस्ति पत्र और 5100₹ का पुरस्कार देते हुए पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस पर शाहाबाद में सम्मानित किया।

शिक्षक गोस्वामी सोशल मीडिया के माध्यम से भी बच्चों को मोटिवेशनल भाषणों से प्रेरित करते रहते हैं। हिन्दी विषय में नेट, स्लेट परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षक गोस्वामी बच्चों को हिन्दी विषय के निशुल्क गैस पेपर के माध्यम से तैयारी कराते हैं, पिछले 12 साल से विद्यालय में हिन्दी विषय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रखते हुए अन्य रिक्त विषय संस्कृत, गणित विषय का भी अध्ययन कराते हुए उच्च परिणाम रखते हुए उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।

समाज सेवा का भाव रखने वाले गोस्वामी पूर्व में प्रशासन गांव के संग शिविरों में ब्लॉक मीडिया कॉर्डिनेटर की भूमिका भी निभा चुके हैं, केंद्र व राज्यसरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।इस दौरान आरपी कैलाश जरारिया, घनश्याम गर्ग, महेश सेन, प्रधानाचार्य कुंदनसिंह शाक्यवाल, विकेश गुप्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button