हेल्थ

बारां – सर्वे के दौरान कुपोषित बच्चों की संख्या में हो रहा इजाफा

बारां में अब तक 53 बच्चे भर्ती शाहाबाद एमटीसी में कुपोषित बच्चों की संख्या 124 हुई

प्रमुख संवाद

बारां, 4 सितम्बर।

शाहाबाद-किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में सर्वे के दौरान कुपोषित बच्चों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार को 7वें दिन शाहाबाद एमटीसी में भर्ती कुपोषित बच्चों की संख्या 124 पर पहुंच गई है। इस दौरान बारां एमटीसी में 53 कुपोषित बच्चे भर्ती हुए हैं। अब तक कुल 177 कुपोषित बच्चों को बारां व शाहाबाद एमटीसी में भर्ती रखकर उपचार दिया जा रहा है।

करीब एक सप्ताह पूर्व एक कुपोषित बालक को उपचार नहीं मिलने का मामला सामने आने के बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। कलेक्टर के निर्देश के बाद चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की टीमें गांव, ढाणी में पहुंचकर सर्वे कर रही हैं। इस दौरान मिल रहे कुपोषित और उपचार की आवश्यकता वाले बच्चों को एमटीसी रैफर किया जा रहा है। सात दिन पहले शाहाबाद एमटीसी में सिर्फ 6 कुपोषित बच्चे भर्ती थे। सर्वे के बाद इनकी संख्या 124 पर पहुंच गई है। बाल विकास परियोजना विभाग की उपनिदेशक नीरू सांखला मंगलवार को शाहाबाद एमटीसी वार्ड पहुंची। साथ ही क्षेत्रीय विधायक ललित मीणा भी पहुंचे और कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में परिजनों से जानकारी लेते हुए चिकित्साकर्मियों को निर्देश दिए। विधायक मीणा ने बताया कि एमटीसी वाडों की मांग को लेकर सरकार को चिट्ठी लिखी है। इसके लिए अतिरिक्त बजट और पीएम जनमन योजना में शामिल कर एमटीसी भवन निर्माण करने की मांग की है। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. शेख आरिफ ने बताया कि कुपोषित मिले 124 बच्चों का उपचार चल रहा है। स्वास्थ्यकर्मियों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर सर्वे अभियान चलाया जा रहा है।

शाहाबाद क्षेत्र में दशकों से कुपोषण के मामले सामने आ रहे हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि शाहाबाद जिला मुख्यालय से 85 किमी दूर स्थित है। यहां मध्यप्रदेश बॉर्डर के गांव की दूरी 70 किमी तक है। ऐसे में दुर्गम व दूरदराज के इलाकों की आबादी शाहाबाद सीएचसी पर ही उपचार के लिए निर्भर है। यहां उपलब्ध स्टाफ बेहतर चिकित्सा देने के लिए प्रयासरत है। यहां संसाधनों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी के कारण परेशानी होती है। शाहाबाद सीएचसी को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया जाए। जिससे कुपोषण सहित अन्य बीमारियों का उपचार वंचित वर्ग के लोगों को उपखंड मुख्यालय पर मिल सके।

पूर्व विधायक निर्मला सहरिया ने बताया की बुधवार को सीएचसी शाहाबाद MTC में पहुंच कर कुपोषित बच्चों के परिजनों से मुलाकात की गई और जानकारी ली गई, जिनके साथ पूर्व उपप्रधान धर्मेंद्र यादव, प्रधान प्रतिनिधि, परवेज मंसूरी आदि मोजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button