राष्ट्रीय दशहरा मेला 2024

आगामी दशहरे मेले के आयोजन को लेकर समिति अध्यक्ष ने दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष से करी मुलाकात

संजय कुमार

कोटा: 2 सितम्बर । नगर निगम कोटा दक्षिण के नेता प्रतिपक्ष एवं मेला समिति अध्यक्ष  विवेक राजवंशी ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय मेला दशहरा-2024 के अन्तर्गत मेले तैयारियों और मेले से संबंधित विभिन्न विषयों पर लोकसभा अध्यक्ष से बैठक में चर्चा करने  एक दल दिल्ली गया। बैठक में मेले में आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सन्दर्भ में लोकसभा अध्यक्ष से हुई वार्तानुसार –

1. मेले में आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम सिन्धी कार्यक्रम, आशापुरा भजन संध्या, बाल प्रतिभा कार्यक्रम, सिने संध्या, पंजाबी कार्यक्रम इत्यादि लगभग लगभग सभी कार्यक्रम किसी ना किसी संस्था के द्वारा प्रायोजित करने का पूर्ण प्रयास किया जायेगा।
2. मेले में ड्रोन शो डिफेन्स मिनिस्ट्री के माध्यम से करवाने के लिये चर्चा कर प्रयास किया जायेगा।
3. मेले में एक शाम शहीदों के नाम, लाफ्टर शो और मोटिवेशनल कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव रखा जायेगा। मोटिवेशनल कार्यक्रम के लिय 4-5 नाम प्रस्तावित किये गये हैं।
4. पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार के माध्यम से मेला आयोजन हेतु 50 लाख रूपये की राशि निगम को हस्तांतरित की जायेगी एवं एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रायोजित कर उसका भुगतान पर्यटन विभाग द्वारा सीधे ही किया जायेगा।
5. भजन संध्या कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकार श्री कन्हैया मित्तल द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी।
6. मेले में सर्कस लगाया जायेगा।
7. मेले में आने वाले लोग इस बार अमरनाथ की गुफा की झांकी के दर्शन का आनन्द भी ले सकेंगे।
8. मेले में अयोध्या की तर्ज पर भव्य राम मन्दिर की झांकी बनाने के लिये इस्कॉन टेम्पल के पदाधिकारियों से वार्ता लगातार जारी है। उनका प्रस्ताव प्राप्त होते ही इस पर निर्णय कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
9. अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में इस बार कवियों की संख्या कम हो सकती है, लेकिन भारत के सुप्रसिद्ध कवियों द्वारा काव्य पाठ किया जायेगा, जिससे श्रोतागण कवि सम्मेलन का भरपूर आनन्द ले सकें।
10. रावण के पुतले की ऊँचाई के संबंध में तकनीकी विशेषज्ञों की राय के अनुसार इस बार रावण के पुतले की ऊँचाई 75 फीट के स्थान पर 80 फीट रखी जायेगी।
11. मेले में महिलाओं संबंधित आर्टिफिशियल ज्वैलरी और अन्य सामग्री विक्रेताओं को मेले में दुकान लगाने के लिये विशेष प्रयास किया जायेगा।

दिल्ली में एक बैठक आज दिनांक 02.09.24 को हो चुकी है एवं एक बैठक कल दिनांक 03.09.24 को आयोजित होना प्रस्तावित है। इस अवसर पर बैठक के दौरान मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी, सहायक अभियन्ता तोसिफ खान, वरिष्ठ सहायक  सन्दीप औधिच्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button