क्राइम

महिला की पत्थरों से मारपीट कर हत्या करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

संजय कुमार

कोटा, 31 अगस्त डॉ० अमृता दुहन, पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर ने बताया कि दिनांक 19-08- 2024 को थाना उद्योगनगर क्षेत्र के उम्मेदगंज इलाके में की दो पक्षों में आपसी विवाद के चलते मुलजिमान द्वारा महिला चन्द्रकला के साथ पत्थरों से मारपीट करने पर दौराने इलाज उसकी मृत्यु हो जाने की घटना में अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। थाना उद्योगनगर पर गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना के अभियुक्तगण 01. दिपक व 02. किशन उर्फ कृष्ण को प्रकरण हाजा में तलाश कर गिरफ्तार किया गया है ।

घटनाक्रम-दिनांक 19-08-2024 को फरियादी विष्णू पुत्र राजू जाति भील उम्र 24 साल निवासी उम्मेदगंज थाना उद्योग नगर कोटा शहर ने एमबीएसएच कोटा पर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य का पेश किया कि कल रात 7.30 से 8 बजे के आसपास की बात है मैं ठेके के पास चौराहा पर खड़ा था तभी दीपक अपनी मोटर साईकिल लेकर आया जिसके पिछे कृष्ण भी बैठा हुआ था। दीपक ने गाडी खडी करके मेरे कडे की मारी जो मेरी दाहिनी आंख के उपर लगी और मुझे रोक लिया किसी ने मेरे साथ मारपीट करने की बात मेरी मम्मी को घर जाकर बताई तब मेरी मां चन्द्रकला मेरे पास आई और मुझे घर ले जाने लगी तो कृष्ण के घर की छत से दीपक ने मुझे मारने के लिये पत्थर फेंका जो मेरी मां के सिर में लगा जिससे मेरी मां के काफी खून निकलने लगा कृष्ण व दीपक ने और भी पत्थर फेंके जो मेरी बहन सुगना के पैर के घुटनों पर लगी मेरी मम्मी के गिरने के बाद यह लोग वहां से भाग गये कृष्णा व दीपक मुझे और मेरी मम्मी को मारने की नियत से पत्थर फेंक कर और मेरे साथ कडे की मारपीट कर चोटे पहुंचाई है। इन दोनो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावे मेरा पहले भी कृष्णा के साथ होली पर झगडा हुआ था। मेरी मां एमबीएस अस्पताल में भर्ती है। उसका इलाज चल रहा है। इत्यादी रिपोर्ट पर थाना उद्योगनगर पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर अभियुक्तगण दिपक व किशन उर्फ कृष्ण की तलाश हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया ।

मुल्जिमान की गिरफ्तारीः –अभियुक्तगण- 01 दीपक कुमार व 02 किशन उर्फ कृष्ण वक्त घटना से फरार हो गये थे जिनको श्रीमान योगेश शर्मा वृताधिकारी वृत पंचम कोटा शहर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण हाजा में मुलजिमान 1. दीपक कुमार पुत्र छीतरलाल 2. किशन उर्फ कृष्ण पुत्र  को कोटा शहर से तलाश कर पुलिस हिरासत में लिया गया है, बाद अनुसंधान न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button