राजस्थान

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने पर लग सकती है रोक, डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश

Sanjay kumar, 31 August

JAIPUR :डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री प्रेमचंद्र बैरवा ने इस संबंध में शुक्रवार को एसीएस (परिवहन) श्रेया गुहा को पत्र लिखकर राजस्थान में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) पर रोक लगाने की बात कही है।

डिप्टी सीएम बैरवा ने नंबर प्लेट के लिए सियाम पोर्टल पर भी सवाल उठाए हैं। निर्देश दिए हैं कि जिन वाहनों की बुकिंग हो चुकी है। उनकी नंबर प्लेट 5 दिन में लगाए। फिर इसे बंद कर दें। साथ ही जिन लोगों का प्लेट का पेमेंट हो गया है, लेकिन स्लॉट नहीं मिला है। उनका पेमेंट वापस कर दिया जाए।

नई प्रक्रिया शुरू होगी

मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया नए तरीके से फिर शुरू करें। उन्होंने आदेश नहीं मानने पर अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए भी कहा है। इस आदेश के बाद कंपनियों और डीलर्स को 50 करोड़ रुपए वाहन मालिकों को वापस करने होंगे।

दरअसल, कांग्रेस सरकार में तत्कालीन परिवहन आयुक्त कन्हैया लाल स्वामी ने सितंबर 23 में एचएसआरपी लगाने के आदेश दिए थे। दिसंबर से प्लेट लगाने का काम शुरू हुआ था। सात महीने में 30 लाख वाहनों में से 4.44 लाख वाहनों के नंबर प्लेट लगी। 16 लाख वाहन मालिकों ने प्लेट के लिए अप्लाई किया।

बैरवा ने नोटशीट में कहा है कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में की जा रही कार्रवाई अनुचित है। काम संतोषजनक नहीं है। इधर, परिवहन विभाग खुद का नया पोर्टल डेवलप करेगा। पोर्टल कब तक डेवलप होगा। यह अभी अधिकारियों को भी पता नहीं है।

इसीलिए बंद करने के निर्देश

मंत्री ने विभाग को लिखे पत्र में कहा है कि परिवहन विभाग सियाम पोर्टल पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहा है। वाहन कंपनियां इस पोर्टल से मिली एप्लिकेशन के जरिए नंबर प्लेट लगाती है। मंत्री ने कहा है कि इस प्रक्रिया के तहत वाहन मालिकों को महीनों तक इंतजार करना पड़ रहा है। साथ ही ज्यादा राशि वसूली जा रही है। इससे आमजन को परेशानी हो रही है। मंत्री ने विभाग स्तर पर अपनी अलग प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button