मेला दशहरा की राजस्व आय बढ़ाने के लिए बूंदी तीज मेले के व्यापारियों को किया आमंत्रित
संजय कुमार
कोटा: 30 अगस्त। नगर निगम कोटा दक्षिण के नेता प्रतिपक्ष एवं मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय मेला दशहरा-2024 के अन्तर्गत मेले में पिछले वर्ष कई दुकानें खाली रह गई थीं। जिनको इस वर्ष 2024 के मेले में पूर्ण भरने और निगम की राजस्व आय बढाने के उद्देश्य से मेला समिति की गत बैठक में बून्दी के तीज मेला और बारां के डोल मेला में जाकर वहां के व्यापारियों को कोटा के दशहरा मेला की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराकर उन्हें कोटा मेला दशहरा में दुकान लगाने के लिये प्रेरित और आमंत्रित का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था।
इस परिप्रेक्ष्य में दिनांक 29.08.24 को मेला समिति सदस्य और निगम के राजस्व विभाग के अधिकारियों का एक दल बून्दी तीज मेला महोत्सव में सम्मिलित हुआ। दल के द्वारा तीज मेला के व्यापारियों को कोटा दशहरा मेला के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई और उनसे कोटा के मेला दशहरा में दुकानें लगाने का आग्रह किया गया। साथ ही बून्दी के मेला प्रशासन से भी मुलाकत कर उनसे भी आग्रह किया गया।
इस अवसर पर मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी, मेला समिति सदस्य गिरिराज महावर, सोनू धाकड़, पार्षद भानू प्रताप, सुमित कन्जोलिया राजस्व निरीक्षक, सुरेश नायक इत्यादि उपस्थित रहे।