Sanjay kumar, 29 August
कोटा, 29 अगस्त। कोटा में टीवी फिल्म ‘‘नीट’’ की शूटिंग की तैयारियों के सिलसिले में डायरेक्टर पंकज मावची और आशुतोष चतुर्वेदी अपनी टीम के साथ बुधवार को कोटा में आए। मुंबई/कोटा के लाइन प्रोड्यूसर सुभाष सोरल ने बताया कि फिल्म की शूटिंग की लोकेशन और अन्य तैयारियों के संबंध में पूरी टीम द्वारा विभिन्न लोकेशन्स का जायजा लिया गया।
इस अवसर पर सोरल द्वारा रिटायर्ड ऑफिसर्स एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार और नगर विकास न्यास कोटा के पूर्व राजस्व सलाहकार परमानंद गोयल द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘कोटा टूरिज्म-विजिट कोटा-यादगार कोटा’’ की प्रति भेंट की गई। पुस्तक का अवलोकन कर फिल्म शूटिंग के लिए आए टीम द्वारा पुस्तक को उपयोगी बताया गया, और कहा गया कि यह पुस्तक कोटा में फिल्म शूटिंग के लिए लोकेशंस निर्धारित करने और निकट भविष्य में कोटा में फिल्म शूटिंग की राह दिखाने में भी मददगार साबित होगी।
फ़िल्म डायरेक्टर्स द्वारा कहा गया कि पुस्तक में कोटा के ऐतिहासिक, प्राकृतिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक दृष्टि से धरोहरे और दर्शनीय स्थलों के विवरण और चित्रों के आधार पर फिल्म शूटिंग की दृष्टि से लोकेशंस का खजाना है। कोटा में फिल्म की शूटिंग की दृष्टि से भविष्य उज्ज्वल प्रतीत होता है।