नशा कर उत्पात मचाने वाले नशेडियो के विरुद्ध कार्यवाही, 26 व्यक्तियो को किया गिरफ्तार
संजय कुमार
कोटा, 28 अगस्त।
डॉ. अमृता दुहन, पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर ने बताया कि कोटा शहर में आम रोड पर एवं पार्को में नशा कर उत्पात मचाने वाले असामाजिक तत्वो के खिलाफ कोटा शहर मे वृत प्रथम एरिया में समय 7 पीएम से 11 पीएम तक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये गये थे । विशेष अभियान के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन मे वृताधिकारी वृत प्रथम कोटा शहर राजेश टेलर के सुपरविजन में भूरी सिंह पु. नि. थानाधिकारी थाना गुमानपुरा के नेतृत्व में अलग- अलग टीमो का गठन किया गया टीमो द्वारा थाना गुमानपुरा के विभिन्न क्षेत्रो से आम रोड पर तथा पार्को की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान आम रोड पर एवं पार्को में शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 23 व्यक्तियो को 60 पुलिस एक्ट मे गिरफ्तार किया गया तथा 3 व्यक्तियो के विरुद 185 एमवी एक्ट तहत कार्यवाही की गई ।