लोकल न्यूज़
नगर निगम कोटा दक्षिण की बोर्ड बैठक करवाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने आयुक्त को लिखा पत्र
प्रमुख संवाद
कोटा: 28 अगस्त। नगर निगम कोटा दक्षिण के नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी ने अवगत कराया कि नगर निगम कोटा दक्षिण की साधारण सभा की बोर्ड की बैठक आहूत करने के संबंध में आयुक्त को पत्र लिखा। पत्र में बोर्ड की गत बैठक दिनांक 04 फरवरी 2023 में लिये गये निर्णयों की पालना रिपोर्ट आज दिनांक तक प्रस्तुत नहीं करने और जनहित में आगामी बोर्ड की बैठक शीघ्र आयोजित करने का उल्लेख किया गया है। पत्र में पिछले डेढ वर्ष पश्चात् भी बोर्ड की बैठक आयोजित नहीं करने के संबंध में राजस्थान नगर पालिका अधिनियम के प्रावधानों से भी आयुक्त महोदया को अवगत कराया गया है।