पर्यटन

होटल फेडरेशन आँफ कोटा डिवीजन की कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ इकाई की कार्यकारिणी गठित

संजय कुमार

कोटा, 28 अगस्त। होटल फेडरेशन कोटा डिवीजन द्वारा हाडौती संभाग के बांरा, बूंदी, झालावाड़ में फेडरेशन के पदाधिकारीयों द्वारा वहां जाकर वहां के सभी होटल रिसोर्ट एवं पर्यटन व्यवसायों के साथ बैठकें आयोजित की जिससे इन जिलों मे पर्यटन से संबंधित समस्याओं एवं विकास पर चिंतन हुआ और बूंदी, बांरा, झालावाड़ इकाइयों के पदाधिकारीयों का मनोनयन हुआ साथ पिछले करीब 3 माह से कोटा के सभी होटल रिसोर्ट एवं पर्यटन से जुड़े व्यवसाईयों को एक मंच पर लाया गया।

इसी संदर्भ में दिनांक 25 अगस्त 2024 को कोटा संभाग की साधारण सभा की बैठक में यह निर्णय हुआ कि पूरे संभाग के पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य एवं सलाहकार बोर्ड के निदेशकों की टीम गठित की जाए जो फेडरेशन की गतिविधियों को संचालित कर हाडौती में पर्यटन विकास को तीव्र गति से आगे बढ़ाने का कार्य करे।

साधारण सभा की बैठक में सभी सदस्यों ने आम सहमति से होटल फेडरेशन आफ कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी को कोटा इकाई की पदाधिकारियो कार्यकारिणी एवं सलाहकार बोर्ड के निदेशको की टीम बनाने के लिए अधिकृत किया गया उसी के तहत चारों जिलों की इकाइयों के गठन की प्रक्रिया को संपूर्ण करते हुए आज कोटा इकाई के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी की घोषणा की गयी है।

अशोक महेश्वरी, अध्यक्ष

कोटा : कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने महासचिव पद पर संदीप पाडिया, कोषाध्यक्ष पद पर अंकुर गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर आलोलिक जैन, संदीप संगठा, इंद्रजीत सिंह उपाध्यक्ष पद पर राजेंद्र श्रृंगी, सूर्या राजावत, सचिन माहेश्वरी, पीयूष जैन, नवजोत सिंह सचिव पद पर कोशल बंसल, शुभम जोशी, नदीम अंसारी, अंशुल कंजोलिया एवं विशाल गांधी कार्यकारिणी सदस्य में अभिषेक हिसारिया, राजेंद्र खटाना, सन्नी भाटिया, पंकज सोनी, विनोद शर्मा, हितेश दीपचंदानी , तरुण चतुर्वेदी, नवदीप सिंह, सुरेंद्र कुमार सोनी, नवजोत सिंह ढल, राहुल मदनानी, जयपाल भुल्लर, दिव्य कालरा, जतिन कुमार, नितेश शुक्ला, आकाशदीप आर्य, विजय माहेश्वरी एवं अमन सुवालका मनोनीत किए गए। स्थाई विशेष आमंत्रित सदस्य जवाहर बंसल एवं भारत भूषण जैन मनोनीत किए गए सलाहकार बोर्ड के निदेशक में राजकुमार माहेश्वरी, कमल हिसरिया, अजय खत्री, अनिल मुन्दडा, मुरली नुवाल, नेवालाल गुर्जर, पवन आहूजा, काका हरविंदर सिंह, विष्णु मित्तल, भवानी सिंह चौहान, शब्बर हुसैन एवं राजेंद्र चावला मनोनीत किए गए तकनीकी सलाहकार में भुवनेश लाहोटी विधि कर सलाहकार में नीरज वर्मा पर्यटन सलाहकार में निखलेश सेठी को मनोनीत किया गया है।

बांरा: इसी के साथ बांरा जिला इकाई के कार्यकारिणी में मुख्य सलाहकार मनोज अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिओम अग्रवाल उपाध्यक्ष महेंद्र शर्मा सचिव जगदीश शर्मा सह कोषाध्यक्ष मुरारी राठौर कार्यकारिणी सदस्य में धर्मेंद्र सुवालका अभिजीत गालव सलाहकार बोर्ड के निदेशक में यतीन्द्र गोतम मनोनीत किए गए हैं।

झालावाड़: जिला इकाई की कार्यकारिणी में मुख्य सलाहकार भारत भूषण जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह झाला उपाध्यक्ष भुवनेश अग्रवाल सचिव सौरभ जैन सह कोषाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य हर्ष जैन धीरज पाटीदार सलाहकार बोर्ड के निदेशक अभिमन्यू सिंह मनोनीत किए गए हैं।

बूंदी : जिले की कार्यकारिणी में मुख्य सलाहकार महेश पाटौदी वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप चांदवानी उपाध्यक्ष मुकेश श्रृंगी सचिव लोकेश सुखवाल सहकोषाध्यक्ष भगवान मंडावरा कार्यकारिणी सदस्य आलोक दाधीच मुकेश शर्मा सलाहकार बोर्ड के निदेशक नारायण मंडावरा मनोनीत किए गए हैं माहेश्वरी ने बताया कि डिवीजन मे अध्यक्ष महासचिव और कोषाध्यक्ष का एक ही पद होगा जो पूरी हाडोती की टीम को नेतृत्व प्रदान करेगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button