अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
संजय कुमार
कोटा, 28 अगस्त- डॉ. अमृता दुहन, पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर ने बताया कि जिला मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कोटा शहर में मादक पदार्थ की तस्करी रोकने व अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन में गंगासहाय शर्मा पुलिस उप-अधीक्षक केन्द्रीय वृत्त कोटा शहर के पर्यवेक्षण में रामकिशन गोदारा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना भीमगंजमण्डी के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये दौराने गश्त पानी कि टंकी के पीछे कार पार्किंग कोटा जंक्शन के पास अभियुक्तगण विक्रम सिह व हरदीप सिह के बैगो से मिला 21 किलो 630 ग्राम अफीम डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना का विवरणः-
दिनांक 27.08.2024 को दौराने गश्त पानी कि टंकी के पीछे कार पार्किंग कोटा जंक्शन के पास अभियुक्तगण 1. विक्रम सिह पुत्र जरनैल सिह जाति मजवी सिक्ख जिला कैथल हरियाणा 2. हरदीप सिह पुत्र दविन्दर सिह जाति मजवी सिक्ख जिला करनाल हरियाणा के कब्जे से थानाधिकारी रामकिशन गोदारा पुलिस निरीक्षक मय जाप्ता द्वारा अवैध मादक पदार्थ 21 किलो 630 ग्राम अफीम डोडा चूरा को नियमानुसार जप्त कर NDPS एक्ट में प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसन्धान लक्ष्मीचन्द पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना नयापुरा कोटा शहर द्वारा जारी है। अभियुक्तगण से अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा खरीद- फरोख्त के सम्बन्ध में गहनता से अनसन्धान जारी है।