तीन-तीन तरह के फ्यूल सरचार्ज, घरेलू उपभोक्ताओं को लगेगा बिजली का झटका
Sanjay kumar, 28 August
जयपुर: राजस्थान में विद्युत विभाग तीन-तीन तरह के सरचार्ज लगाकर घरेलू उपभोक्ताओं को झटका लगाएगा। आने वाले बिजली के बिलों में यह सरचार्ज जुड़कर आएगा।RERC के आदेश का हवाला देते हुए राजस्थान डिस्कॉम का फरमान जारी हो गया है. आदेश के तहत अब बेस फ्यूल सरचार्ज को 54 पैसे से बढ़ाकर किया 57 पैसे, एवरेज पावर पर्चेज कॉस्ट 4.24 रुपए के हिसाब से बेस फ्यूल सरचार्ज बढ़ाया गया है. इसके अलावा वर्ष 2022-23 के चौथी तीमाही के 1.33 रुपए के बकाया फ्यूल सरचार्ज को बढ़ाया गया है।
गत वित्तीय वर्ष की पहली तीमाही के बकाया 90 पैसे के फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी आदेश जारी किए गए हैं. हालांकि, उपभोक्ताओं पर भार को देखते हुए इसे 13 पैसे प्रति यूनिट से वसूलने के आदेश दिए गए हैं. जब तक तीमाही के उपयोग पर कुल 2.23 रुपए की वसूली नहीं होगी तब तक सरचार्ज जारी रहेगा. हालांकि, कृषि व 200 यूनिट से कम उपभोग वाले उपभोक्ताओं पर कोई भार नहीं आएगा।