10 साल से फरार 5000 रुपये का ईनामी स्थाई वारंटी गरोठ मंदसोर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार।
संजय कुमार
कोटा 26 अगस्त- पुलिस अधीक्षक कोटा शहर डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि कोटा शहर में ईनामी, स्थाई वारन्टीयो की गिरफ्तारी एवं धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु सभी वृताधिकारीगणो एवं थानाधिकारियो को निर्देश दिये गये थे। निर्देशो की पालना में दिलीप कुमार सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन में राजेश कुमार टेलर पुलिस उप अधीक्षक वृताधिकारी वृत प्रथम के सुपरविजन में नरेश कुमार मीणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना दादाबाडी द्वारा टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा अभियान में सराहनीय कार्य करते हुए चोरी के मामले में 10 साल से फरार 5000 रुपये का एक ईनामी स्थाई वारन्टी को गरोठ जिला मंदसोर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।
पुलिस द्वारा किये गये प्रयास कोटा शहर में फरार / वांछित अपराधियो की धर पकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे नरेश कुमार मीणा पुनि थानाधिकारी दादाबाडी के नेतृत्व मे थाना दादाबाडी पर विशेष टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा थाना दादाबाडी के साथ साथ जिले के सभी स्थाई वारंटो की सूची लेकर वारंटियो के रिकार्ड के आधार पर मुखबीर सूचना व तकनीकी आधार पर तलाश पतारसी की गई। काफी प्रयासो के बाद न्यायालय कोटा से जारी स्थाई गिरफ्तारी वारन्ट में करीब 10 साल से चोरी के मामले में फरार वांछित 5000 रुपये के ईनामी स्थाई गिरफ्तारी वारंटी मुकेश उर्फ गुडड्डू पुत्र शम्भूलाल मीणा निवासी अमरपुरा थाना रामपुरा जिला नीमच मध्यप्रदेश को गरोठ जिला मंदसौर मध्यप्रदेश से डीटेन किया जाकर न्यायालय के आदेश की पालना में स्थाई वारन्ट में गिरफ्तार किया गया है। उक्त इनामी वारन्टी थाना रामपुरा जिला नीमच मध्यप्रदेश का हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है। जिसके खिलाफ पुर्व में कई प्रकरण दर्ज है।