Government
निरीक्षण पर निकले जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा आम नागरिक की तरह शहर का जायजा लें
संजय कुमार
कोटा, 26 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी सोमवार को शहर के मुख्य चौराहों एवं मार्गों के निरीक्षण पर निकले। शहर के मुख्य मार्गों के डिवाइडर एवं फुटपाथ के किनारे पर प्लांटेशन सही नहीं होने, डिवाइडर कई जगह टूटे हुए मिलने और चौराहों पर बने पार्कों का सही तरीके से संधारण नहीं होने पर उन्होंने कोटा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पर्याप्त मॉनिटरिंग कर यह सुनिश्चित करें कि ग्रीन कोटा के संकल्प के अनुसार शहर के फुटपाथ, डिवाइडर एवं पार्क सही रूप से संधारित हों।
जिला कलक्टर सबसे पहले घोडे वाले बाबा चौराहे पर पहुंचे और वहां चौराहे के चारों ओर बने गार्डन में बेतरतीब उग रही घास की कटिंग करने एवं बंद पडे फाउंटेन को शुरू करने के निर्देश दिये। इसके पश्चात जिला कलक्टर ऐरोड्रम सर्किल पहुंचे एवं वहां भी पर्याप्त रख-रखाव के निर्देश दिये। डॉ. गोस्वामी ने बड तिराहा के पास जेडीबी कॉलेज के बाहर डिवाइडर एवं फुटपाथ का जायजा लिया। उन्होंने केडीए अभियंताओं को ग्रीनरी विकसित करने, सीबी गार्डन के बाहर फुटपाथ पर अतिक्रमण हटाने एवं पर्याप्त संधारण करने के निर्देश दिये।
डॉ. गोस्वामी ने अंटाघर चौराहे पर सेना के टैंक के सामने बने डिवाइडर के काफी समय से टुटे होने और उसकी मरम्मत नहीं होने पर हैरानी जताई। उन्होंने केडीए में लगे आरएएस अधिकारियों एवं वरिष्ठ अभियंताओं से कहा कि जोन वाइज सर्किल बांटकर वरिष्ठ अधिकारी सप्ताह में एक-दो बार आम नागरिक की तरह निकलें और शहर के चौराहों, पार्कों एवं फुटपाथ आदि का जायजा लें। जो कमियां नजर आएं उन्हें दूर करने का प्रयास करें।
निरीक्षण के दौरान कोटा विकास प्राधिकरण के सचिव कुशल कोठारी, विशेषाधिकारी (भूमि) मालविका त्यागी, उप सचिव हर्षित वर्मा एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता रविन्द्र माथुर उपस्थित रहे।