नगर निगम ने करी 1 दर्जन से अधिक रूफटॉप कैफे, बार एण्ड रेस्टोरेंट पर कार्यवाही
संजय कुमार
कोटा, 25 अगस्त। आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर/ दक्षिण के निर्देश पर राकेश व्यास मुख्य अग्निशमन अधिकारी, नगर निगम कोटा उत्तर / दक्षिण के नेतृत्व में अमजद खान एवं मो. अजहर खान, अग्निशमन अधिकारी तथा सीता चौपदार, सहायक अग्निशमन अधिकारी एवं 20 फायरमैनों की संयुक्त टीम बनाकर कोटा शहर में संचालित लगभग 1 दर्जन से अधिक रूफटॉप कैफे, बार एण्ड रेस्टोरेंट का राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित ‘स्पेशल गाईडलाईन फोर रूफटॉप रेस्टोरेन्ट एण्ड बार’ की पालना में महावीर नगर, दादाबाडी, घोडेवाले बाबा सर्किल, कोटडी रोड, गुमानपुरा, तथा सेवन वंडर्स रोड पर स्थित रूफटोप कैफे, बार एण्ड रेस्टोरेंट का अग्निशमन की दृष्टि से औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सभी रूफटोप कैफे, बार एण्ड रेस्टोरेंट में अग्निशमन अनियमितताएं पाई गई तथा 3 रूफटोप कैफे, बार एण्ड रेस्टोरेंट में किसी भी प्रकार के अग्निशमन उपकरण / प्रावधान स्थापित नहीं होने पर तुरंत मौके पर बन्द करवाकर पुनः संचालन नहीं करने बाबत् नोटिस जारी कर पाबंद किया गया।
रूफटोप कैफे, बार एण्ड रेस्टोरेंट में आपातकालीन निकास द्वार, अग्निशमन उपकरण न लगाने एवं नियमों की पालना नहीं होने पर नियमानुसार सक्षम स्वीकृति उपरांत उक्त भवन / परिसर की सीजिंग की कार्यवाही की जाएगी।