प्रादेशिक सेवारत वैश्य सेवा संस्था कोटा तथा वैश्य समाज कोटा का स्नेह सम्मेलन एवं सम्मान समारोह
प्रमुख संवाद
कोटा, 24 अगस्त।
प्रादेशिक सेवारत वैश्य सेवा संस्था कोटा तथा वैश्य समाज कोटा के तत्वावधान में शनिवार को आरोग्य नगर स्थित अग्रवाल भवन पर स्नेह सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी के स्टेट प्रेसीडेंट राजेश बिरला, भाजपा नेता पंकज मेहता, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, नरेंद्र गोयल, उद्योगपति तरसेम गर्ग, इंजीनियर बीएल गोयल, रामविलास जैन, महेश अजमेरा, पुरुषोत्तम चित्तौड़ा, सुरेश काबरा, ओम गट्टानी अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेश बिरला ने कहा कि कुछ नाम मात्र की सेना लेकर आने वाले आक्रमणकारी बाबर और अंग्रेजों ने हमारे असंगठित समाज पर वर्षों तक राज किया। इसलिए हमारे समाज को संगठित होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज व्यापार और सेवा में तो अग्रणी है, लेकिन पुलिस और सेना जैसे क्षेत्र वैश्य समाज से अछूते हैं। अब इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है।
पंकज मेहता ने कहा कि वैश्य समाज देश में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। वैश्य समाज सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहता है। हमारी जागरूकता के अभाव में विधानसभा और लोकसभा में हमारा प्रतिनिधित्व घटता चला गया। अशोक माहेश्वरी ने कहा कि वैश्य समाज व्यापार और उद्योग जगत में सदैव अग्रणी रहा है। वैश्य समाज अपने कर्तव्य से कभी पीछे नहीं रहा। वैश्य समाज ने बुद्धि और चातुर्य से देश की अर्थव्यवस्था को संभाला है। स्वतंत्रता आंदोलन में भामाशाहों की बड़ी भूमिका वैश्य समाज से रही है। अध्यक्ष हुकुम मंगल ने स्वागत भाषण दिया।
इस दौरान रमेश गोयल, डॉ. संजय अग्रवाल, बनवारीलाल गर्ग, विजय मित्तल, जेपी मित्तल, विष्णु गोयल, घनश्याम गोयल, राजेश जसोरिया, कैलाश गुप्ता, राजेश गर्ग, सुरेश सिंघल, प्रमोद भंडारी, महावीर जैन, मनोज सिंघल समेत कई लोग मौजूद रहे।