धर्म

धरणीधर जयन्ती पर धाकड़ समाज की निकली भव्य शोभायात्रा

प्रमुख संवाद

कोटा, 24 अगस्त।
धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान श्री धरणीधर जयन्ती महोत्सव शनिवार को धूमधाम से आयोजित हुआ। इस दौरान आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में हमें और अधिक प्रकल्प खोलने की जरूरत है। देश सेवा और समाज सेवा कभी खाली नहीं जाती। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाभ अवश्य मिलता है।

ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि धाकड़ समाज अब कृषि के साथ-साथ शिक्षा और व्यापार के क्षेत्र में भी प्रगति कर रहा है। धरणीधर भगवान की कृपा से धाकड़ समाज के पास सबसे अधिक कृषि जोत है। हमारे पुरखों ने हमें जो कृषि भूमि प्रदान की है। वह हमारे लिए अनमोल पूंजी है। आगे आने वाली पीढ़ी को भी इस जमीन को बचाकर रखना चाहिए।

धाकड़ समाज को मंत्री पद हमेशा भाजपा सरकार में ही मिला है। मध्य प्रदेश में भी शिवराज सिंह चौहान पहले मुख्यमंत्री रहे और अब केंद्र में ताकतवर मंत्री के रूप में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि समाज प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के माध्यम से अपने घर पर सोलर जरूर लगाएं। इससे प्रदेश को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि दो ढाई साल के बाद किसानों को दिन में बिजली देने के लिए प्रदेश की सरकार काम कर रही है।

इससे पहले महावीर नगर स्थित दण्डवीर हनुमान मन्दिर, महावीर नगर तृतीय पर धाकड़ समाज के लोग एकत्रित हुए। वहां समाज के लोगों व संस्थान के अध्यक्ष ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने झांकियों एवं मुख्य कलश की पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद दण्डवीर हनुमान मन्दिर से कलश एवं शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा दण्डवीर हनुमान मन्दिर से घटोत्कच्छ चौराहा, रंगबाड़ी होते हुए धरणीधर गार्डन पहुंची, जहां पर शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा के पश्चात् महाप्रसादी का आयोजन हुआ।

धरणीधर जयन्ती के अवसर पर शोभायात्रा में जगह जगह पुष्प वर्षा की गयी। रास्ते में 151 गेट लगाये गये। शोभायात्रा के रास्ते में समाज के लोगों ने भी गेट लगाकर जगह जगह स्वागत किया। स्वागतकर्ताओं ने शोभायात्रा के दौरान कई जगह छाछ तो कई जगह केले व कचौरी से शोभायात्रा में चल रही महिला एवं पुरूषों को अल्पाहार कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button