सितंबर में प्रधानमंत्री करेंगे पीएम जनमन के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद
जिला कलक्टर ने कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों को लेकर दिए विस्तृत दिशा निर्देश
प्रमुख संवाद
बारां, 24 अगस्त। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने शनिवार को मिनी सचिवालय सभागार में आगामी सितंबर माह में प्रधानमंत्री द्वारा पीएम जनमन योजना के तहत लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से प्रस्तावित वर्चुअल संवाद की पूर्व तैयारी एवं अब तक हुए कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि पीएम जनजाति आदिवासी न्याय अभियान के माध्यम से सहरिया जनजाति परिवार के लोगों कोे बेहतर और आजिविका के अवसरों में बुनियादी से सुविधा और जरूरत को सुनिश्चित करने का काम किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत सहरिया जनजाति तक पहुंचकर उनका विकास सुनिश्चित करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। बैठक में जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों से प्रस्तावित कार्यक्रम हेतु विभिन्न कार्यों का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में पीएम जनमन योजना एवं मुख्य विकास कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने और नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दिवांशु शर्मा, जिला परिषद एसीईओ हरिश्चंद्र मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।