राजपूत क्षत्राणियों ने मनाया तीज लहरिया महोत्सव, कैटवॉक और घूमर में जमा रंग
प्रमुख संवाद
कोटा, 24 अगस्त। राजपूत क्षत्राणीयो का तीज लहरिया महोत्सव शनिवार को रंगबाड़ी स्थित मैरिज गार्डंन मे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित किया गया।प्रदेश अध्यक्ष तरुणा सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम में कोटा,बूंदी, बारां,झालावाड व मध्यप्रदेश की 100 से अधिक राजपूत क्षत्राणीया सम्मिलित हुई।कार्यक्रम में बूँदी की रानी रोहणी कुमारी हाड़ा, एवं करिश्मा हाड़ा,राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा शामिल हुई।
लहरिया उत्सव कार्यक्रम मे बेस्ट लहरिया क्वीन, बेस्ट ड्रेस, लहरिया डांस, बेस्ट मृगनैनी,बेस्ट लोंग हेयर, बेस्ट कलश डांस, गजबन सौलह सिंगार, प्रतियोगिता हुई। विजेताओ को आकर्षक पुरस्कार भी वितरित किए गए।कार्यक्रम में सामूहिक लहरिया नृत्य हुआ।
महिलाओं घूमर पर सामूहिक नृत्य किया।प्रदेश अध्यक्ष तरुणा सोलंकी सुहान से जुडी प्रश्नोत्तर भी पूछी गई। महिलाओ 16 श्रृंगार करके कार्यक्रम जुडी। उन्होने कैटवॉक किया ओर अपना परिचय भी मंच से पढ़ा।