न्यू मेडिकल कॉलेज में रेडक्रॉस स्टेट चेयरमैन बिरला ने किया वाटर कूलर का उद्घाटन
प्रमुख संवाद
कोटा, 23 अगस्त। कोटा नागरिक सहकारी बैंक की ओर से न्यू मेडिकल कॉलेज कोटा में वाटर कूलर की सौगात दी गई। प्रबंध निदेशक बिजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट में बैंक के सहयोग से वाटर कूलर लगाया गया। जिसका उद्घाटन रेड क्रॉस सोसायटी के स्टेट चैयरमेन व नागरिक बैंक कोटा के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने किया।
बिरला ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से इस वाटर कूलर को स्थापित किया गया। इस अवसर पर उन्होने भामाशाहों के सहयोग से प्रदेश का नम्बर मेडिकल कॉलेज बनाने की बात कही उन्होंने रेडक्रॉस के सहयोग से भी जनहित में कॉलेज को विभिन्न सुविधाएं दिलाने की बात कही। इस अवसर स्टेट सेक्रेट्री जगदीश जिंदल ने अन्य मेडिकल कॉलेज की भांति कोटा मेडिकल कॉलेज की सुविधा, सफाई व इलाज पर अपने विचार व्यक्त किए।
प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज संगीता सक्सेना ने मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता और जरूरत पर प्रकाश डाला। वहीं अधीक्षक आर पी मीणा ने नागरिक सहकारी बैंक कोटा का आभार व्यक्त किया। इस अवसर रेडियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डा.डी आर मीणा, प्रबंध संचालक बिजेन्द्र शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने भी अपने विचार रखे। उद्घाटन समारोह में बैंक के उपाध्यक्ष हेमराज सिंह हाडा, महेन्द्र शर्मा, अशोक मीणा व बोम सदस्य राजेन्द्र कुमार जैन उपस्थित रहे।