कोटा आई स्टार्ट नेस्ट में अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड पर मीटअप का आयोजन
प्रमुख संवाद
कोटा, 23 अगस्त को एक्सक्लूटो की ओर से आई स्टार्ट नेक्स्ट कोटा में आयोजित एक इन्वेस्टर कॉफी मीट आयोजित की गई । इस मीट में कोटा के कई बड़े बिजनेसमैन, चार्टर्ड अकाउंटेंट और वेल्थ मैनेजर्स ने हिस्सा लिया। इस दौरान एक्सक्लूटो के सीईओ अपूर्व शर्मा ने अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड्स के बारे में जानकारी दी गई। फंड्स के प्रकार से लेकर उनमें निवेश से सुरक्षित तरीके भी बताए गए। साथ ही इस क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों पर भी खुलकर चर्चा की गई। मीट में सेबी के नियमों की भी जानकारी दी गई। गौरतलब है कि अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड्स प्राइवेट मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं। आमतौर पर ये इन्वेस्टमेंट पब्लिक मार्केट में नहीं मिलते हैं। एक्सक्लूटो एक ऐसा स्टार्टअप प्लेटफॉर्म है जो कि इसको निवेशकों तक पहुंचाने का माध्यम है।
मीटअप के दौरान आई स्टार्ट राजस्थान के मेंटर्स आयुष त्यागी और कोस्तुभ भट्टाचार्य ने आइस्टार्ट प्रोग्राम के बारे में बताया। साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक मनोज कुमार मीणा ने यह भी जानकारी दी गई कि किस तरह स्थानीय बिजनेसमैन अपने शहर के इनोवेटिव बिजनेस को सपोर्ट कर सकते हैं। इस पहल से न सिर्फ निवेशक को फायदा होगा, बल्कि स्थानीय बिजनेसमैन को भी आपका काम आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा। एक दूसरे का हाथ थाम कर अपने शहर को नई पहचान और यहां के लोगों को नया मुकाम देने में भी मदद मिलेगी।
उपनिदेशक महोदय ने कार्यक्रम में भागेदारी हेतु उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया।