जिला रसद अधिकारी ने दलहन के स्टॉक का किया निरीक्षण
प्रमुख संवाद
कोटा, 22 अगस्त। उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सावर्जनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार दलहन-तूर, चना दाल और काबुली चने, गेहूं की स्टॉक सीमा का निर्धारण किया गया है। जिला रसद अधिकारी (प्रथम) पुष्पा हरवानी एवं जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) राहुल मीणा ने प्रवर्तन स्टाफ के साथ गुरूवार को दलहन के व्यवहारियों का निरीक्षण किया गया।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि ए-98-बी रोेड़ नं0 4 इन्द्रप्रस्थ इण्डस्ट्रीयल एरिया, स्थित मैसर्स किरण एन्टरप्राईजेज (मिलर चना-दाल) एवं बी-256 सी रोड़ नं. 5 सोहन एग्रो आई.पी.आई.ए. स्थित मैसर्स विपिन एन्टरप्राईजेज (थोक विक्रेता चना-दाल) दलहन के व्यवहारियों का निरीक्षण किया गया। जहां दलहन के स्टॉक का भौतिक सत्यापन करने पर स्टॉक निर्धारित स्टॉक सीमा के अन्तर्गत पाया गया। साथ ही मण्डी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से सम्पर्क कर समस्त थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं, मिलर एवं आयतकों को निर्धारित स्टॉक सीमा तक दालों का भण्डारण करने तथा रजिस्ट्रेशन से शेष रहे व्यवहारियों का भारत सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने एवं पोर्टल का समय-समय पर अवलोकन कर स्टॉक अपडेट करने के निर्देरश दिए।