सांसद ने किया बाढ़ ग्रस्त देवरी का दौरा, जनसुनवाई में सुनी समस्याएं
प्रमुख संवाद
बांरा, 22 अगस्त।
देवरी में तालाब की पाल फूटने के बाद हुई तबाही के चलते क्षेत्रीय सांसद दुष्यंत सिंह ने दौरा कर हालातो को घर-घर जाकर देखा उन्होंने देखा घर पूरी तरह मलबे में कभी दिल थे लोगों के मकान दरार दे गए तो कई मकान टूटे हुए थे लोगों ने अपनी अपनी पीड़ा सांसद सिंह को सुने इसको लेकर संसद ने उपखंड अधिकारी मुकेश मीणा को लोगों को रोजगार देने 3 महीने तक खाद्य सामग्री वितरित करने साथ ही लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही साथ ही देवधाम सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर पर जनसुनवाई का आयोजन हुआ जिसमें ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं के साथ-साथ कई प्रकार की लिखित शिकायत है विधि जिन पर उपखंड अधिकारी को तुरंत एक्शन लेकर समस्याओं का समाधान करने की बात कही।इस अवसर पर विधायक ललित मीणा पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार,जगदीश मीणा, बारां नागरिक सहकारी बैंक चेयरमैन हरगोविंद जैन,शाहाबाद मंडल अध्यक्ष आनंद गोयल ,ब्रजपाल सिंह सिकरवार, समरानिया मंडल अध्यक्ष राजमल मेहता, राघव सिकरवार केदारी मेहता, रवि माली , सहित सैकड़ो कार्यकर्ता साथ रहे।