मेला समिति की तृतीय बैठक सम्पन्न, लाफ्टर शो, बच्चों के लिये मोटिवेशनल कार्यक्रम होंगे मुख्य आकर्षण
संजय कुमार
कोटा: 21 अगस्त। नगर निगम कोटा दक्षिण के सभागार हॉल में मेला समिति की तीसरी बैठक आयोजित करी गई जिसमें मेला समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। इस बैठक में आगामी दशहरे मेले को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर चर्चा करी गई।
नेता प्रतिपक्ष एवं मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि राष्ट्रीय मेला दशहरा 2024 के आयोजन हेतु बैठक में लोकसभा अध्यक्ष, मंत्री और स्थानीय विधायकगणों से हुई वार्ता और सहमति अनुसार समिति के उपस्थित सदस्यों द्वारा मुख्य-मुख्य निर्णय लिये गये। पुराने स्थाई व्यापारियों को पूर्व की भांति दुकानों का आंवटन किया जाये, गत वर्ष प्रयास करने के बाद भी 195 दुकाने जो खाली रह गई थी उन्हें आवंटन कर स्थाई करने का निर्णय लिया गया ताकि वह हर वर्ष दुकान लगा सके। इस वर्ष रावण के पुतले की हाईट बढ़ाकर 90 फीट की जाऐगी एवं कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतलों की हाईट बढ़ाकर 60 फीट की जायेगी, लाफ्टर शो करवाया जायेगा, बच्चों के लिये मोटिवेशनल कार्यक्रम करवाया जायेगा। विभिन्न कार्यक्रमों की राशि तय की गई जिससे शीघ्र निविदा जारी हो सके एवं कलाकार की उपलब्धता के आधार पर कार्यक्रम की तिथि तय की जायेगी, सभी दुकानों को एकरूपता दी जायेगी और सभी दुकानों पर एक ही डिजाईन के फ्लैक्स लगाये जायेंगे, राम-बारात, रावण दहन और भरत मिलाप जुलूस में जन भागीदारी बढ़ाई जायेगी, सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जायेगा, वाहन मेले के लिये लोक सभा अध्यक्ष से निवेदन कर सीएडी प्रशासन से सीएडी ग्राउण्ड निःशुल्क लेने के लिये पूर्ण प्रयास किया जायेगा। दशहरा मैदान के प्रत्येक गेट के समीप पार्किंग हो यह सुनिश्चित किया जायेगा, वुशु एवं कुश्ती दंगल प्रतियोगिता नहीं करवाई जायेगी। मेले से संबंधित सभी कार्य दिनांक 03 अक्टूबर से पहले पूर्ण हो यह प्रयास किया जायेगा एवं मेला 03 अक्टूबर से प्रारम्भ कर दिया जायेगा।दुकान/स्थान आंवटन के पश्चात् जो व्यापारी 03 अक्टूबर से मेले में दुकान नहीं लगाऐंगे उनका आवंटन निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी।
मेला व्यापार संघ की मांग के अनुसार मेला समिति अध्यक्ष की लोकसभा अध्यक्ष से हुई वार्ता और उनके आश्वासन के अनुसार मेले के व्यापार का प्रतिदिन का समय रात्रि 2 बजे तक तय किया गया और इस सन्दर्भ में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से अनुमति ले ली जाऐगी। मेला समिति की बैठक में समिति सदस्य गिरिराज महावर, योगेश वालिया, विजय लक्ष्मी, ज्ञानेन्द्र आमेरा, सोनू धाकड़, विवेक मित्तल, रेखा यादव, सुमित्रा खींची, प्रमिला वर्मा, योगेन्द्र शर्मा, दक्षिण निगम की आयुक्त सरिता, मेला अधिकारी जवाहर लाल जैन, अतिरिक्त मेला अधिकारी महेश चन्द गोयल, मेला प्रभारी महावीर सिंह सिसोदिया एवं सभी संबंधित अधिकारी, अभियन्ता और कर्मचारी उपस्थित रहे।