दशहरा मेला कोटा में वाहन मेला आयोजित करने एवं अन्य विषयों पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
संजय कुमार
कोटा: 20.08.2024। नगर निगम कोटा दक्षिण के नेता प्रतिपक्ष एवं मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि राष्ट्रीय मेला दशहरा 2024 के अन्तर्गत वाहन मेला आयोजित करने के लिये आमजन को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से गैर-परिवहन यानों (मोटरसाइकिल, मोटरकार, निजी उपयोग हेतु ओमनी बस) तथा हल्के परिवहन यानों पर जीवनकाल मोटरयान कर की दर पर 50 प्रतिशत की छूट प्रदान करने के लिये एवं मेला व्यय की आधी राशि नगर निगम कोटा उत्तर से नगर निगम कोटा दक्षिण को हस्तान्तरित करवाने के लिये सन्दीप शर्मा विधायक कोटा दक्षिण के साथ मेला समिति सदस्यों एवं मेला अधिकारी, अतिरिक्त मेला अधिकारी एवं मेला प्रभारी ने जयपुर जाकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा से भेंट कर ज्ञापन प्रस्तुत कर मांग की गई।
इस दौरान समिति सदस्य गिरिराज महावर, योगेश वालिया, विजय लक्ष्मी, ज्ञानेन्द्र आमेरा, सोनू धाकड़, विवेक मित्तल, रेखा यादव, सुमित्रा खींची, सन्दीप नायक, मेला अधिकारी एवं अतिरिक्त आयुक्त जवाहर लाल जैन, अतिरिक्त मेला अधिकारी एवं अधीक्षण अभियन्ता महेश चन्द गोयल, मेला प्रभारी एवं उपायुक्त महावीर सिंह सिसोदिया एवं सहायक अभियन्ता तोसिफ खान साथ में उपस्थित रहे।