भारत बंद के आह्वान पर शांतिपूर्ण भागीदारी की अपील
संजय कुमार
कोटा, 20 अगस्त। उच्चतम न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति वर्गों के आरक्षण संबंधी निर्णय के विरोध में 21 अगस्त को आयोजित किए जा रहे सांकेतिक भारत बंद को शांतिपूर्ण और सकारात्मक तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में व्यापार महासंघ और अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के बीच महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में व्यापार महासंघ ने भारत बंद के आह्वान का समर्थन करते हुए अपने प्रतिष्ठानों को अपराह्न 3 बजे तक बंद रखने पर सहमति जताई। संयुक्त संघर्ष समिति ने आश्वासन दिया कि आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं को प्रभावित नहीं किया जाएगा और विरोध प्रदर्शन पूरी तरह से शांति और सकारात्मकता के साथ किया जाएगा।
महत्वपूर्ण सेवाएं: बंद के दौरान प्रदेश में कुछ आवश्यक सेवाओं और स्थानों को बंद से मुक्त रखा गया है। इसमें आवश्यक और आपातकालीन सेवाएं जैसे कि अस्पताल, एम्बुलेंस, दवाई की दुकानें, शिक्षण संस्थान, सार्वजनिक परिवहन, रेल सेवाएं, पेट्रोल पंप, विद्युत सेवाएं, बैंक आदि शामिल हैं।
जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने अपील की कि कोटा की सौहार्द की परंपरा को कायम रखते हुए कानून और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न संगठनों को यह संदेश पहुंचाना चाहिए कि रैली शांतिपूर्ण तरीके से निकाली जाए और किसी भी अवांछित गतिविधि से बचा जाए। रैली में शामिल होने के लिए ओवरलोडेड वाहनों का उपयोग न किया जाए और किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को जुलूस में शामिल न होने दिया जाए।
पुलिस अधीक्षक शहर डा. अमृता दुहन ने राज्य सरकार से प्राप्त गाइडलाइन की पालना की अपील की। उन्होंने कहा कि रैली के आयोजन में कोई भ्रांति या अफवाह न फैलने पाए, सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जाए और जबरन प्रतिष्ठान बंद नहीं कराए जाएं। उन्होंने यह भी अपील की कि देश के अन्य हिस्सों में हुई घटनाओं की प्रतिक्रिया कोटा में न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
उप महापौर पवन मीणा ने आश्वासन दिया कि अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहेगा। महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम से अग्रसेन चौराहा, नयापुरा होते हुए कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली जाएगी। चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवहन, शिक्षा, बैंकिंग और दैनिक जरूरतों से जुड़ी सेवाओं को बाधित नहीं होने दिया जाएगा।
व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी और सचिव यश मालवीय ने भारत बंद का समर्थन करते हुए अपराह्न 3 बजे तक प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने अपील की कि यदि कोई प्रतिष्ठान इस अवधि में खुला पाया जाए तो उसे जबरन बंद न करवाएं, बल्कि आपसी समन्वय से आवश्यक कदम उठाएं।
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों में चतुर्भुज खींची (अध्यक्ष, डॉ भीमराव अंबेडकर समिति), विनय सिंगल (महासचिव, डॉ भीमराव अंबेडकर समिति), डॉ. चंद्रशेखर सुशील, मनोहरलाल मीणा, अनिल पटौंडिया, मोहित वाल्मीकि, पवन लुहवाल, और सम्मी मीणा भी बैठक में उपस्थित रहे।