धर्म
रोटरी कोटा सेंट्रल ने केन्द्रीय कारागार में मनाया रक्षाबंधन
प्रमुख संवाद
कोटा, 19 अगस्त।
रोटरी कोटा सेंट्रल की ओर से सोमवार को केन्द्रीय कारागार में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। इस दौरान रोटेरियन महिला सदस्यों ने कारागार कर्मियों के साथ ही कैदियों की कलाई पर भी राखी बांधी। उन्होंने कैदियों से अपराध छोड़ने का वचन लिया। सहायक प्रांतपाल और प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुनीता काबरा ने बताया कि हमने पिछले साल भी रक्षा बंधन इन्हीं के साथ मनाया था। आने वाले हर साल में इन्हीं के साथ मनाएंगे।