Social

रक्षाबंधन पर विधायक ने वीरांगनाओं के घर जाकर उनका सम्मान किया

संजय कुमार

कोटा, 19 अगस्त। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर रक्षाबंधन के पर्व पर विधायक संदीप शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र की वीरांगनाओं के घर जाकर उनका सम्मान किया और मुख्यमंत्री का शुभकामना संदेश पहुंचाया I उन्होंने वीरांगनाओं को आश्वस्त किया कि पूरा समाज आपका ऋणी है, राज्य सरकार आपके धैर्य को नमन करती है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं एक भाई की तरह सदैव आपके सुख दुख में आपकी सुरक्षा और सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि वैसे तो रक्षाबंधन भाई बहन के स्नेह और विश्वास का बंधन है लेकिन हमारे जांबाज सिपाहियों ने मातृभूमि के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग कर रक्षा का सबसे बड़ा कर्त्तव्य निभाया है।

विधायक शर्मा रविवार दोपहर शहीद राजकुमार गौड़ की वीरांगना श्रीमती लक्ष्मी देवी एवं शहीद सुभाष शर्मा की वीरांगना श्रीमती बबीता शर्मा के घर पहुंचे जहां उन्होंने सम्मान निधि, मिठाई, श्रीफल व शॉल से वीरांगनाओं का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि अपने पति कर्नल सुभाष के शहीद होने के बाद बहन बबीता ने अपने पुत्र को पाल पोसकर बड़ा किया और उसे भी सेना में भेजकर वीरांगना शब्द को सार्थक किया है, वीर भूमि राजस्थान को इन्होंने गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि भले ही शहीद आज हमारे बीच नहीं हैं किंतु उनकी स्मृति बलिदान की इस परम्परा को अनन्तकाल तक जनमानस में जीवित रखेगी और आने वाली पीढ़ियों को मातृभूमि की रक्षा के लिए बलिदान का साहस प्रदान करेगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णा शुक्ला, उपखण्ड अधिकारी लाडपुरा मनीषा तिवारी, गजेन्द्र देवड़ा, कमल जैन, नन्दकिशोर वैष्णव, नरेन्द्र मेहरा, वीरेन्द्र सिंह भानावत, संजय विजय, पार्षद ध्रुव राठौर, विष्णु शर्मा, अशोक यादव, भुवनेश खींची आदि भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button