क्राइमराजस्थान

राजस्थान के 100 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, भेजा मेल

Sanjay kumar, 18 August

जयपुर: राजस्थान के 100 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसमें राजधानी जयपुर के भी दो अस्पताल शामिल हैं. ये दोनों मोनीलेक और सीके बिरला अस्पताल हैं. 100 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी एक मेल भेज कर दी गई है. भेजे गए मेल में लिखा गया है कि, “अस्पताल में सब मारे जाएंगे”. वहीं धमकी भरा मेल आने के बाद राजस्थान ATS और बम स्क्वायड की टीम मोनीलेक और सीके बिरला अस्पताल पहुंची. दोनों टीमों ने जांच-पड़ताल की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिल। जयपुर के एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि आईपी एड्रेस से मेल करने वाले का पता लगाया जा रहा है।

अस्पतालो में बम की सूचना. सबसे पहले मोनीलेक और सीके बिरला अस्पताल से मिली:इन दोनों अस्पतालों से पुलिस को फोन गया कि अस्पताल के ऑफिसियल मेल पर एक धमकी भरा मेल आया है. सूचना मिलते ही पुलिस की एक-एक टीम मौके पर अस्पताल पहुंची. साथ ही ATS और बम स्क्वायड की टीम को भी बुलाया. टीम ने पहले तो अस्पताल के कोने-कोने पर जांच-शुरू कर दी, लेकिन काफी देर तक जांच-पड़ताल करने के बाद भी कुछ संदिग्ध नहीं मिली.

इसके बाद ATS टीम ने उस धमकी भरे मेल को पढ़ा:

जिसमें लिखा था कि, “मैंने अस्पताल की बिल्डिंग में बम रखा दिया है. बम को अस्पताल के बेड के अंदर और बाथरूम में छिपाकर रखा गया है. जो भी व्यक्ति अस्पताल की बिल्डिंग के अंदर होगा, वह मारा जाएगा. कोई भी बच नहीं पाएगा. तुम किसी को बचा नहीं पोओगे. तुम सब खून के तालाब में समा जाओगे. तुम मौत के अलावा कुछ भी पाने के लायक नहीं रहोगे.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button