शाहबाद उपखंड के देवरी कस्बे में फूटा तालाब.. लोगो मे अफरा तफरी का माहौल
जिला प्रशासन व एसडीआरएफ टीम मोके पर,
प्रमुख संवाद
बारां, 18 अगस्त। जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते नदी नाले अपने उफान पर है। जिले के शाहाबाद किशनगंज क्षेत्र में भी जमकर बारिश हुई। बारिश के चलते कई गांव टापू बने हुए हैं। यहाँ नदी नालों में उफान आने के चलते कई रास्ते बंद है, इन रास्तों को पार करते वक्त कई जगह पर लोग फंस गए।
शाहबाद उपखंड के देवरी कस्बे में फूटा तालाब सिरसीपुरा तालाब में हुआ बड़ा छेद, तालाब फूटने से कस्बे में अफरा-तफरी का माहौल एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम द्वारा रेस्क्यू कर ग्रामीण लोगो की आवश्यक मदद की जा रही है ,सिरसीपुरा गाँव मे तालाब के टूटने से तालाब का जल गाँव के चारों तरफ फेला|
जिला प्रशासन द्वारा व एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचा रही है |वही हालातों को गम्भीरता से लेते हुए बाराँ जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने मौके पर पहुँच कर हालातो का जायजा लिया और सम्बंधित अधिकारियों ओर आपदा राहत दलों को उचित निर्देश दिए।