कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में महिला कांग्रेस का कैंडल मार्च
संजय कुमार
कोटा, 18 अगस्त। राजस्थान महिला कॉंग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम एवं कोटा शहर महिला कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष व पार्षद शालिनी गौतम ने कोलकाता में महिला डोक्टर से दुष्कर्म एवं हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग को लेकर केशवपुरा चौराहे से तलवंडी चौराहे तक केंडल मार्च निकलकर समापन पर मृतक डॉक्टर की आत्मिक शांति के लिए मोन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की।
राखी गौतम ने बताया कि महिला कॉंग्रेस एवं समस्त कॉंग्रेस पार्टी डॉक्टर्स के समर्थन में खड़ी है। कोरोना काल में इन्हीं डॉक्टर्स ने योद्धा बनकर अपना जीवन दाव पर लगाकर हमारी सुरक्षा की इसी को देखते हुए अब हम सब का वक़्त है कि हम अपने योद्धा के लिए उनके हक के लिए खड़े रहे। राखी गौतम ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार लगातार बढ़ रहें हैं जिससे यह साबित होता कि राजस्थान में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल है इसलिए इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने होंगे।
शालिनी गौतम ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमारी इस डॉक्टर बहन की मृतक आत्मा को शान्ति तब ही मिलेगी जब तक खुले आसमान में घूम रहे अपराधी क़ैद होकर कड़ी कठोर सजा न सुन लेंगे। शालिनी गौतम ने चिकित्सा विभाग को विश्वास दिलाया कि हम हमारी बहन को न्याय दिलाने और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने तक समस्त महिला कॉंग्रेस मैदान मे रहेगी।
केंडल मार्च में मुख्य रूप से वरिष्ट कॉंग्रेस नेता प्रमोद त्रिपाठी, अंकुर गौतम, जिला महासचिव नरोतम शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष जॉन्टी बिरवाल , जयेश श्रंगी , पार्षद सुमन पेशवानी , पूर्व पार्षद सुभाष सैनिक, मोहन सैनी,जिला उपाध्यक्ष रामसिंह चौहान , राजेंद्र खंडेलवाल,जिला सचिव योगेश विजयवर्गीय ,मुकेश योगी,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विशाल मेवाड़ा के साथ सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे उपस्थित रहे।