जिला कलक्टर ने पीएम जनमन योजना के तहत निर्माणाधीन कार्यों का किया निरीक्षण
कार्य में प्रगति लाने एवं गुणवत्ता पर ध्यान देने के निर्देश दिए
प्रमुख संवाद बारां
बारां, 17 अगस्त। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने शनिवार को पंचायत समिति किशनगंज की ग्राम पंचायत बासथुनी एवं ग्राम पंचायत खटका के ग्राम भांतिपूरा में पीएम जनमन योजना के तहत नवनिर्मित कॉलोनी (मॉडल विलेज) का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पीएम जनमन योजना के निर्माणाधीन कार्यों में प्रगति लाकर सभी कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने योजना अंतर्गत सहरिया जनजाति परिवारों के लिए बनाए जा रहे आवासों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। मॉडल विलेज में चल रहे आवास निर्माण कार्य, विद्युतीकरण कार्य, सीसी रोड निर्माण कार्य, नल कनेक्शन हेतु बन रही पानी की टंकी का निरीक्षण किया गया। वहीं एसीपी को बीएसएनएल नेट कनेक्टिवीटी के लिए निर्देशित किया।
जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों से मॉडल विलेज के प्लान पर चर्चा कर कॉलोनी के रोड़ को बीस फीट की जगह तीस फिट करने और कॉलोनी के मध्य में सहरिया बंगला एवं पीडब्ल्यूडी एक्सएन को एमपीसी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही चारों तरफ़ ब्रिक्स की लाइन के कार्यों को जल्द से जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधूरे आवासों को पूरा करने एवं पूर्ण आवासों के रंगरोगन कर पुराने कच्चे आवासों को हटा कर साफ-सफ़ाई करने के निदेश दिए। जिला कलक्टर ने केदारकुई से खटका के रास्ते में कृषक दयाल गुर्जर के खेत पर टमाटर की उन्नत विधि से खेती को देखा और किसान से जानकारी लेकर तारिफ की। इस अवसर पर शाहाबाद एडीएम जब्बर सिंह, एसडीएम मुकेश कुमार मीणा, एक्सईएन मंयक शर्मा, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे।