Social

भारत विकास परिषद माधव शाखा द्वारा ‘रक्षाबंधन- वरिष्ठ जनों के संग कार्यक्रम’ आयोजित

संजय कुमार

कोटा,17 अगस्त। भारत विकास परिषद माधव शाखा द्वारा “रक्षाबंधन- वरिष्ठ जनों के संग” कार्यक्रम का आयोजन राजकीय वृद्धाश्रम सेवा धाम स्वामी विवेकानंद नगर पर आयोजित किया गया, भारत विकास परिषद माधव शाखा के कोषाध्यक्ष हनुमान प्रसाद गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शहर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अमृता दुहन रही। ,अध्यक्षता भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव किशन पाठक ने की।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ जनों को संबोधित करते हुए शहर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अमृता दुहन ने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी प्राथमिकता हो, हमारे परिवारों में ऐसे संस्कार हो कि बुजुर्गों को वृद्धाश्रमो में रहने की आवश्यकता महसूस ना हो उन्होंने भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए सभी सदस्यो को भारत विकास परिषद के विचारों द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा करने का आह्वान किया।

भारत विकास परिषद की क्षेत्रीय सचिव किशन पाठक ने कहा कि वृद्ध जनों एवं अभावग्रस्त लोगों की सेवा करना हमारी पहली प्राथमिकता हो वृद्धाश्रमों में रह रहे बुजुर्गों को त्योहारों के अवसर पर अपने परिवार जनों की कमी महसूस ना हो शाखा का प्रत्येक सदस्य इन बुजुर्गों को अपने परिवार का सदस्य मानकर सेवा करें इस हेतु शाखा द्वारा निरंतर सात वर्षों से यहां पर विभिन्न त्योहार वृद्धजनों के साथ मनाए जाते है जो सराहनीय पहल हैं।

माधव शाखा के अध्यक्ष लहरी शंकर गौतम ने सभी अतिथियों का शाब्दिक स्वागत करते हुए वृद्धाश्रम में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया एवं शाखा द्वारा किए जा रहे सेवा एवम संस्कार के कार्यों से सभी को अवगत कराया, इस अवसर पर वृद्धाश्रम की माता एवं बुजुर्गों द्वारा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ अमृत दुहन, क्षेत्रीय सचिव किशन पाठक, शाखा अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, वृद्ध आश्रम के संचालक मनोज जैन ,राजेंद्र खंडेलवाल सहित अन्य सदस्यों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे, शहर पुलिस अधीक्षक डॉ अमृत दुहन ने भी उपस्थित वृद्ध जनों की कलाई पर अपने हाथों से रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया, रक्षा सूत्र बांधते समय शहर पुलिस अधीक्षक कुछ समय के लिए भावुक भी हुई, उपस्थित सभी वरिष्ठ जनों एवं शाखा सदस्यों ने एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधे और मुंह मीठा करवाया, इस अवसर पर माधव शाखा की महिला सदस्यों द्वारा उपस्थित पुलिस जनों को भी रक्षा सूत्र बांधे गए।

वृद्ध आश्रम की माताओ द्वारा इस अवसर पर भजनों की सुंदर प्रस्तुति भी की गई ,कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा भारत माता, स्वामी विवेकानंद एवं गुरु जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई, शाखा के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा अतिथियों को दुपट्टा उड़ाकर, श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया, शाखा महिला सहप्रमुख अंशुमती जोशी, उर्मिला गौतम, स्नेहलता शर्मा, मोहिनी विनय, रश्मि चित्तौड़ा ने शहर पुलिस अधीक्षक डॉ अमृत दुहन को शॉल उड़ाकर एवं पौधा भेंटकर सम्मान किया, कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक सतीश गुप्ता ने किया, इस अवसर पर डॉक्टर अमृता दुहन द्वारा वृद्धाश्रम परिसर में पौधारोपण भी किया गया उन्होंने सभी शाखा सदस्यों एवं आमजन से अधिक से अधिक वृक्षारोपण के कार्य में सहयोग करने एवं प्रकृति का संरक्षण करने का आह्वान किया कार्यक्रम में माधव शाखा परिवार द्वारा बुजुर्गों को भोजन भी करवाया गया, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आर के पुरम थाना पुलिस निरीक्षक अजीत, माधव शाखा अध्यक्ष लहरी शंकर गौतम कोषाध्यक्ष एचपी पूर्व कुलपति डॉ अशोक शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजेंद्र चौरसिया, सुधीर सक्सेना, विष्णु बंसल, मुकेश गुप्ता, वृद्ध आश्रम के संचालक मनोज जैन आदिनाथ, राजेंद्र खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button