GovernmentWeatherराजस्थानराजस्थान मौसमलोकल न्यूज़

जिला कलक्टर ने बारिश से प्रभावित ग्रामीण इलाकों में जाकर किया निरीक्षण

जल भराव एवं बाढ़ संभावित क्षेत्रों में अलर्ट मोड पर तैयार रहने के निर्देश

प्रमुख संवाद बारां

बारां, 16 अगस्त: बारां जिले में भारी बारिश को देखते हुए जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने समस्त संबंधित अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए है। इन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा कर, आपात राहत दलों को सक्रिय रखने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने आमजन से नदी, नालों तथा पुलियों से दूर रहने की अपील करते हुए कहा की किसी भी सूरत में ओवरफ्लो रपट को पार न करें तथा आपदा की स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा जारी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष पर तुरंत सूचित करें ताकि समय पर राहत पहुंचाई जा सके। जिले में हो रही तेज बरसात से बने हालातों की वस्तु स्थिति जानने और सुरक्षा के इंतजाम को लेकर जिला कलक्टर ने शुक्रवार को किशनगंज के डूब क्षेत्र करवरीकलां, निर्माणाधीन हथियादह बांध एवं इकलेरा सागर डेम क्षेत्र का दौरा कर बचाव व राहत व्यवस्था देखकर आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ग्रामीण इलाकों में जाकर सभी स्थानीय अधिकारियों को जलभराव एवं बाढ़ संभावित वाले स्थानों पर अलर्ट मोड़ पर तैयार रहने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन को रपट-तेज बहाव के स्थानों से दूर रहने की सलाह दी हैं।

जिले के कई इलाकों में भारी बरसात होने और गांवों के रास्ते अवरूद्ध होने की स्थिति से लेकर जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर निरन्तर अधिकारियों से दूरभाष पर बारिश से प्रभावित इलाकों की जानकारी ले रहे थे वहीं शुक्रवार को स्वयं वस्तु स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। कलक्टर ने कहा कि नदी के बहाव वाले क्षेत्र से दूर रहें और पुलिया पर पानी आने पर आवागमन बाधित होने पर किसी भी सहायता के लिए प्रशासन को तुरंत सूचित करें। इस अवसर पर किशनगंज उपखण्ड अधिकारी, बाढ़ राहत दल सहित अन्य मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button