राजस्थान

ऊर्जा मंत्री घोषणाओं की पूर्ति को लेकर कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मिले

संजय कुमार

कोटा, 16 अगस्त।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से अलग अलग मुलाकात कर बजट घोषणाओं पर चर्चा की। मंत्री नागर ने बताया कि क्षेत्र के लिए बजट में तकरीबन 300 करोड़ की घोषणा हुई है। इन घोषणाओं पर जल्दी काम कराना हम सभी की जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि इन कामों को अगले बजट से पूर्व शुरु करना होगा। जिसके लिए केवल 8 माह बचे हैं। उन्होंने बताया कि सांगोद विधानसभा क्षैत्र में मुख्यमंत्री द्वारा आम बजट 2024-25 में सांगोद विधानसभा क्षेत्र के कोटा-कैथुन – सांगोद – बपावर-कवाई – धरनावदा सड़क का चौड़ाईकरण कर दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के जंक्शन (बालापुरा ) पर जोड़ते हुए बपावर – सांगोद – कैथुन में बाईपास निर्माण की डीपीआर के लिए 2 करोड़ की घोषणा की गई है। वहीं ढोटी- बालाजी की थाक-पाचड़ा-धोरी भौरा – सुल्तानपुर निमोदा सड़क के उन्नयन के लिए 55 करोड़ की घोषणा हुई है। सांगोद नगर में विभिन्न नालों का निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ 76 लाख, सांगोद नगर में सीवरेज लाइन कार्य के लिए 20 करोड़, कनवास में रोडवेज बस स्टेण्ड का निर्माण, सावनभादो नहर में शेष मुख्य नहर की वितरिकाओं के जीर्णोद्धार के कार्य (तृतीय चरण) के लिए 15 करोड़, सांगोद में अधिशाषी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी कार्यालय की घोषणा हुई है।

उन्होंने बताया कि सांगोद में अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायालय का केम्प कोर्ट, कोटा- झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दरा घाटी में रेलवे 2 साईड आरयूबी का निर्माण के लिए 15 करोड की घोषणा हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button