78 वें स्वाधीनता दिवस पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम में आयोजित, शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री ने किया ध्वजारोहण
83 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
संजय कुमार
कोटा, 15 अगस्त। 78 वें स्वाधीनता दिवस पर गुरूवार को जिला स्तरीय मुख्य समारोह महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने प्रातः 9ः15 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया एवं सलामी ली। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्यों के लिए 83 प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि इस देश को गुलामी की बेडियों से आजाद कराने के लिए हजारों लोगांे ने अपने प्राणों की आहूति दी है। उन वीर बलिदानियों के त्याग एवं बलिदान से मिली इस आजादी के मूल्य को समझते हुए हमे प्रतिबद्धता के साथ देश को मजबूत बनाने में अपना योगदान देना होगा। उन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन में प्राण न्यौछावर ज्ञात-अज्ञात शहीदों को याद करते हुए देश की सीमाओं की रक्षा के लिए शहीद हुए सैनिकों को भी नमन किया।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व पर हम सभी संकल्प लें कि आज से ही प्रतिबधित पॉलिथीन का उपयोग नहीं करेंगे और प्रदेश को स्वच्छ बनायंेगे। उन्होंने कहा कि गंदगी को दूर करते हुए स्वच्छता अपनाकर प्रदेश को खुशहाल बनाएं। उन्होंने कहा कि हरियालो राजस्थान-‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत 7 अगस्त को हरियाली तीज पर पूरे राजस्थान में 2.50 करोड़ पौधे लगाए गए। प्रदेश में आगामी 5 वर्षों में 50 करोड़ पौधे लगाकर उन्हें पेड बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने आमजन का आव्हान किया कि प्राणवायु देने वाले पेडों को बचाएं और अधिक पौधे लगाएं।
जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता सैनानियों एवं लोकतंत्र सैनानियों का शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल भेटकर सम्मानित किया गया।
समारोह के आरंभ में राज्यपाल के संदेश का पठन कार्यवाहक अतिरिक्त कलक्टर शहर गजेन्द्र सिंह ने किया।
समारोह में राजस्थान पुलिस, आरएसी, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट गाइड की टुकडी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। परेड कमांडर आरएसी के कम्पनी कमांडर विजय पाल रहे। शहर पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर दीपेन्द्र कुमार, ग्रामीण महिला पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर प्रिंयका गुर्जर, आरएसी की टुकड़ी का नेतृत्व प्लाटूंन कमान्डर जगमोहन ने किया। इसी प्रकार सेवन राज एनसीसी विंग गर्ल्स का अंडर ऑफीसर स्नेशा सिंह, 14 राज एनसीसी बॉयज का नेतृत्व सिनियर अंडर ऑफीसर पीयूष राज ने किया। होम गार्ड का नेतृत्व कम्पनी कमांडर महेन्द्र सिंह नरूका, स्काउट गाइड का धृति जैन, मूक बधिर विद्यालय के दल का निर्मल मेघवाल एवं शिवज्योति कॉन्वेंट स्कूल के दल का नेतृत्व हर्ष भगत ने किया। राजस्थान पुलिस एवं आरएसी के संयुक्त बैंड द्वारा हेड कानिस्टेबल महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रगान की स्वर लहरियां बिखेरी गई।
मार्चपास्ट में 7 राज एनसीसी गर्ल्स बटालियन ने प्रथम, आरएसी के दल ने द्वितीय एवं राजस्थान होमगार्ड के दल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
समारोह में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा संगीत की धुनों के साथ शारीरिक व्यायाम एवं समूह गीत-नृत्य प्रस्तुत किया गया। स्कूली बच्चांे ने देशभक्ति गीतांे पर प्रस्तुतियां दी राष्ट्रगान के साथ समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन पुरूषोत्तम शर्मा व श्रीमती संज्ञा शर्मा ने किया।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजोरिया, महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज रविदत्त गौड़़, जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी़, पुलिस अधीक्षक शहर अमृता दुहन, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण करण शर्मा, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन मुकेश चौधरी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। इससे पूर्व शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन किया।
स्वााधीनता दिवस पर विभिन्न कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। सीएडी में संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजोरिया, कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी़, नगर निगम कोटा उत्तर कार्यालय में महापौर मंजू मेहरा, कोटा दक्षिण नगर निगम कार्यालय में महापौर राजीव अग्रवाल ने ध्वाजारोहण किया।
इसी प्रकार कोटा विकास प्राधिकरण कार्यालय में अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी़, पुलिस अधीक्षक शहर कार्यालय में पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. अमृता दुहन ने, ग्रामीण कार्यालय में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण करण शर्मा, जिला परिषद में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सीएमएचओ डॉ. जगदीश सोनी, समाज कल्याण मंे संयुक्त निदेशक सविता कृष्णैया, कोष कार्यालय में कोषाधिकारी आशीष शर्मा, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में सहायक निदेशक एम.एम.शेख ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वाधीनता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर भी स्वाधीनता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया।