उत्कृष्ट सेवा पदक एवं अति उत्कृष्ट सेवा पदक कोटा रेंज के पुलिस अधिकारी / कार्मिकों को प्रदान किये
संजय कुमार
कोटा, 15 अगस्त।
रवि दत्त गौड, महानिरीक्षक पुलिस, कोटा रेंज, कोटा द्वारा स्वतंत्रता दिवस, 2024 के अवसर पर रेंज कार्यालय प्रांगण में झण्डारोहण किया गया। इस अवसर पर गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा घोषित वर्ष 2022 के स्वीकृतशुदा उत्कृष्ट सेवा पदक एवं अति उत्कृष्ट सेवा पदक कोटा रेंज के पुलिस अधिकारी / कार्मिकों को प्रदान किये गये। जिसमें रेंज कार्यालय कोटा के हरिओम मीणा उप निरीक्षक एवं रतन कुमार स्वामी हैड कानि0 459 को अति उत्कृष्ट सेवा पदक एवं जिला कोटा शहर के अजय सिंह चाहर हैड कानि0 264, राजेन्द्र कुमार राठौर हैड कानि0 44, विष्णु कुमार कानि0 1209, जिला कोटा ग्रामीण के भूपेन्द्र सिंह हाडा हैड कानि0 404, रेंज कार्यालय कोटा के उमाराम हैड कानि0 134, मुस्तकीम हैड कानि0 159, को उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनकी सराहनीय सेवाओं के उपलक्ष्य में प्रदान किया गया है, जो कोटा रेंज एवं राजस्थान पुलिस के अन्य अधिकारियों एवं कार्मिकों के लिए भी प्रेरणादायक है।