दुबई की करेंसी दिराम गैंग का मुंबई से फरार अभियुक्त कोटा में गिरफ्तार
डीएसटी टीम एवं साईबर टीम द्वारा डिटेन कर मुम्बई क्राईम ब्रान्च को सुपुर्द किया गया
संजय कुमार
कोटा 14 अगस्तः डॉ अमृता दुहन जिला पुलिस अधीक्षक कोटा शहर ने बताया कि पुलिस थाना डी. एन. नगर अन्धेरी जिला बृह्नमुबंई शहर दुबई की दिराम/करेन्सी गैंग का सदस्य पुलिस हिरासत से फरार मुल्जिम मोहम्मद फायक हुसैन उर्फ वासिफ को पुलिस थाना भीमगंजमण्डी की टीम, डीएसटी टीम एवं साईबर टीम द्वारा डिटेन कर मुम्बई क्राईम ब्रान्च को सुपुर्द किया गया।
घटनाक्रमः– दिनांक 14.08.2024 को API श्रीराम घोडके यूनिट-9 क्राईम ब्रांच बांद्रा मुम्बई महाराष्ट्र ने जरिये व्हाटस्प थानाधिकारी भीमगंजमण्डी को पुलिस हिरासत से फरार मुल्जिम मोहम्मद फायक हुसैन उर्फ वासिफ पुत्र मोहम्मद इसहाक जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी लालजी पाडा गली नं. 03 गादीवली पश्चिम मुम्बई महाराष्ट्र है जो आपके थाना क्षेत्र भीमगंजमण्डी कोटा राजस्थान मे होने की सूचना दी जिसके पुलिस हिरासत से फरार के उपरान्त पुलिस थाना डी. एन. नगर अन्धेरी जिला बृह्नमुबंई शहर में मुकदमा बीएनएस दर्ज हुआ है। उक्त अभियुक्त दुबई की दिराम/करेन्सी को आमजन को रूपये में बदलने का झासां देकर रूपयों की धोखाधडी करता था।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए रेल्वे स्टेशन पर तलाश किया, तलाश करते हुये पुराना रेल्वे पम्प हाउस के पास भीमगंजमण्डी कोटा पर एक व्यक्ति व्हास्टप के हुलिया का नजर आया। अभियुक्त की फोटो के आधार पर पहचान कर अभियुक्त को डिटेन कर थाना भीमगंजमण्डी पर लाकर मुम्बई क्राईम ब्रान्च पुलिस को सूचना दी। मुम्बई क्राईम ब्रान्च थाना भीमगंजमण्डी पर पंहुचने पर मुल्जिम मोहम्मद फायक हुसैन उर्फ वासिफ को सुपुर्द किया।
डिटेनशुदा अभियुक्तः– मोहम्मद फायक हुसैन उर्फ वासिफ पुत्र मोहम्मद इसहाक जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी लालजी पाडा गली नं. 03 गादीवली पश्चिम मुम्बई महाराष्ट्र ।