आरटीयू के छात्रों ने रेडहैट सर्टिफाइड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर ग्लोबल सर्टिफिकेशन पूरा किया
संजय कुमार
कोटा, 13 अगस्त। ज्ञात हो कि 18 जुलाई 2024 को राजस्थान सेंटर ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, कोटा में आरटीयू के छात्रों ने आरएचसीएसए (रेडहैट सर्टिफाइड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर) ग्लोबल सर्टिफिकेशन एग्जाम वैश्विक प्रमाणन पूरा किया। इस अवसर पर 13 अगस्त 2024 को राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के माननीय कुलपति डॉ. एस. के. सिंह ने सफल छात्रों, नकुल शर्मा, सीमा गुर्जर, अवनी गुप्ता, महिमा पटनायक, राधेश्याम जनवा और यतिन मोदी को ग्लोबल सर्टिफिकेशन प्रदान करके सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रो. धीरज पालवालिया (डीन अकादमिक्स, आरटीयू, कोटा), प्रो. ए. के. द्विवेदी (डीन फैकल्टी अफेयर्स, आरटीयू कोटा), डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा- दिनेश बिरला, श्री मनोज कुमार मीना (डिप्टी डायरेक्टर, आर-कैट, डूइट, कोटा) और डॉ. आशुतोष कुमार (डिविजनल कोऑर्डिनेटर, आर-कैट, कोटा) उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रोफेसर एस. के. सिंह ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। तथा सभी होनहार विद्यार्थियों को आर-कैट के द्वारा विभिन्न टेक्नोलॉजीज़ में ग्लोबल सर्टिफिकेशन करके अपने सुनहरे भविष्य को सुनिश्चित करके अपने करियर को और सुदृढ़ बनाये।
इसके अतिरिक्त, डॉ. आशुतोष कुमार ने जानकारी दी कि आर-कैट और आरटीयू भविष्य में भी मेधावी छात्रों को ऐसे वैश्विक प्रमाणन सहायता प्रदान करेंगे। यदि कोई भी विद्यार्थी एडवांस इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज में अपना करियर बनाना चाहता है, तो वह http://rcat.rajasthan.gov.in पर जाकर क्विज-ए-थॉन में 26 अगस्त 2024 अपना आवेदन एस एस ओ आईडी के द्वारा भाग ले सकता है और बेहतर करियर के अवसर प्राप्त कर सकता है।