हाड़ौती ट्यूरिजम डवलपमेंट सोसायटी (HTDS) द्वारा 16 एवं 17 अगस्त को आयोजित होगा एक फेम-ट्यूर, इससे कोटा में बढ़ेंगे पर्यटन के अवसर
संजय कुमार
कोटा 13 अगस्त। हाड़ौती ट्यूरिजम डवलपमेंट सोसायटी (HTDS) के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह तोमर ने बताया की आगामी 16 एवं 17 अगस्त को सोसायटी एक फेम-ट्यूर करने जा रही है। इस फेम-ट्यूर का उद्देश्य कोटा संभाग में पर्यटन विकसीत करना है।
जिसके तहत HTDS द्वारा सोसायटी द्वारा विभिन्न ट्यूर ऑपरेटर्स एवं ट्रेवल्स एजेन्सीज दिल्ली, मुंबई, गुजरात, चेन्नई, बैंगलोर से बुलाए गए हैं। आगामी 16 एवं 17 अगस्त को इन सभी को कोटा में हुए पर्यटन विकास एवं पर्यटन स्थलों कि जानकारी दी जाएगी। जिससे ये सभी अधिक से अधिक देशी एवं विदेशी पर्यटकों को कोटा के बारे में अवगत करा सकें। ये सभी टूर ऑपरेटर्स पहले से ही राजस्थान पर्यटन के विकास के लिए काम कर रहे है।
चूँकि हाड़ौती डवलपमेंट सोसायटी में सभी सदस्य कोटा एवं संभाग से अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। अतः इस वर्ष कार्यकारिणी एवं सामान्य सदस्यों द्वारा ये महत्वपूर्ण फेम-ट्यूर करवाने का निर्णय लिया गया।
संस्था के सचिव अलौकिक जैन ने बताया कि संस्था के सभी सदस्य महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए उत्साहित है। इस हेतु संस्था द्वारा सभी टूर ऑपरेटर्स और ट्रेवल्स ऐजेन्सीज को 2 दिन सभी पर्यटन स्थल का भ्रमण करवाने का कार्यक्रम हैं। यह कार्य संस्था के सभी सदस्यों के सहयोग से किया जा रहा हैं।
रविंद्र सिंह तोमर
इसमें मुख्यतः हरियाली रिजॉर्ट और होटल कंट्रीइन, होटल उम्मेद भवन पैलेस, होटल सूर्या ग्रुप ए.आर.एन. ग्रुप ऑफ होटल्स, एल.बी.एस. होटल मेनेजमेंट इसटीट्यूट एवं कृष्णा टूर एंड ट्रेवल्स से के सौजन्य से कि गई है।
संस्था के सचिव ने जानकारी दी कि इस महत्वपूर्ण कार्य मे कोटा कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी एंव वन विभाग द्वारा महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 2 दिन के स्थानीय पर्यटक स्थलो मे गढ़ पैलेस कोटा, पुराने शहर के हैरिटेज, जगमंदिर, सेवेन-वडर्स, ऑक्सीजन पार्क, चंबल रिवर फ्रंट, मुकुद्रा नेशनल टाइगर रिजर्व, चंबल नदी में नौकायन गडरिया महोदव एवं अन्य स्थल घुमाए जाएगें।
प्रोग्राम संयोजक गीतेश कंजोलिया ने इस आयोजन में उत्कृष्ट सहयोग के लिए कोटा कलेक्टर एवं कोटा डवलपमेंट ऑथोरिटी का आभार व्यक्त किया।