दाधीच समाज में “सावन महोत्सव एवं सावन क्वीन ” प्रतियोगिता का आयोजन
प्रमुख संवाद
कोटा, 13 अगस्त। ।दाधीच महिला मंडल, कोटा द्वारा, श्री महर्षि दधीचि छात्रावास, कोटा प्रांगण में, “सावन लहरिया महोत्सव एवं सावन क्वीन ” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिला अध्यक्ष स्मिता शर्मा ने बताया कि विभिन्न आयु वर्ग में परिचय, कैटवाक एवं सोलह श्रृंगार की प्रतियोगिताएं रखी गई। महिलाओं राजस्थानी,बॉलीवुड और पंजाबी गीतों पर नृत्य भी करें।
दाधीच समाज की महिलाओं ने कार्यक्रम में बढ़ -चढ़कर उत्साह से भाग लिया। महिलाएं 16 श्रृंगार कर कार्यक्रम में शामिल हुई। प्रतियोगिता में 25 वर्ष से 45 आयुवर्ग में प्रथम स्थान पर सुप्रिया दाधीच एवं द्वितीय स्थान पर रानू पोलगला रहीं। इसी प्रकार 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में प्रतियोगिताओं प्रथम स्थान पर राजेश दाधीच एवं द्वितीय स्थान पर दीपा आचार्य रहीं।
मंत्री अम्बिका शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में परिचय, कैटवाक एवं सोलह श्रृंगार, से सम्बंधित तीन राउंड के आधार पर निर्णय दिया गया। प्रतियोगिता की जज, दीप्ति मिश्रा (लेखिका ) एवं सुनीता केदावत महिला प्रमुख, भा. वि. परिषद्, विवेकानंद शाखा रहीं। सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित, ऑनलाइन भजन प्रतियोगिता 13 वर्ष से 18 वर्ष, प्रथम पुरस्कार विजेता तविशी शर्मा सुपुत्री निमेष पुरोहित एवं विशेष पुरस्कार प्राप्त हार्दिक दाधीच सुपुत्र पुरुषोत्तम दाधीच को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कृतिका जोशी ने किया।