क्राइम

25 हजार का ईनामी बदमाश फैजल उर्फ बच्चा गिरफ्तार

फैजल उर्फ बच्चा पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती एवं फिरोती के एक दर्जन से अधीक प्रकरण दर्ज है।

संजय कुमार

कोटा, 13 अगस्त- डॉ० अमृता दुहन, पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर ने बताया की शहर में सक्रिय अपराधियों एवं गैंग के खिलाफ थाना उद्योग नगर, डीएसटी एवं साईबर सैल कोटा की संयुक्त टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना उद्योग नगर में गवाहो को धमकाने एवं मुकदमा वापस लेने के प्रकरण में वांछित चल रहे मुल्जिम फैजल उर्फ बच्चा पुत्र अहसान अली जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी गुलशन मदरसे के पीछे साजीदेहडा थाना किशोरपुरा कोटा शहर को गिरफ्तार किया गया है।

घटनाक्रमः-दिनांक 02/07/2024 को फरियादी  दानिश पठान पुत्र  साहिद पठान जाति मुसलमान  निवासी शमा कॉलोनी मुक्ति धाम रोड छावनी थाना गुमानपुरा कोटा हाल मकान नं. 354 बोम्बे योजना थाना उद्योग नगर कोटा ने थाना उद्योग नगर पर इस आशय की रिपोर्ट पेश की कि माह सितम्बर 2023 में मैने फैजल बच्चा के विरूध्द थाना भीमगंजमण्डी कोटा में मुकदमा दर्ज कराया था फैजल बच्चा ने एक अन्य आदमी के साथ मिलकर मुझसे मेरी मोटरसाईकिल छीन ली थी इस मुकदमे मे फैजल बच्चा अभी तक गिरफतार नहीं हुआ है।

फैजल बच्चा खुद उसकी मां, फैजल का दोस्त अमन मीठा और फैजल बच्चा का चाचा साबिर भूरी मुकदमा दर्ज कराने से अब तक मुझे कभी वाटसअप कॉल करके धमकाते है तो कभी दोस्तो के वाटसअप व मोबाईल से कॉल कर धमकाते हैं। और कहते है जिन्दा रहना है तो रिपोर्ट वापस ले ले अन्यथा तुझे जान से मार देगे। फैजल बच्चा, फैजल बच्चा का चाचा साबिर भूरी, फैजल बच्चा की मां मेरे दोस्त अमन पोसी को वाट्सअप कॉल व मोबाईल कॉल कर कहते है दानिश को कह दें उक्त मुकदमा वापस ले ले नही तो उसके गोली मारेंगे। ये सब लोग अमन पर दबाव बनाते है कि दानिश से मुकदमा वापस लिवा नहीं तो तेरे पर भी गोली पडेगी। इस कारण अमन भी इनसे डरता है कल दिनांक 01.07.2024 को अमन के फोन पर फैजल बच्चा की मां ने फोन कर अमन को कहा कि अमन कॉन्फ्रेंस पर मेरी बात फैजल की मां से कराई। इस पर अमन ने मुझे फोन लगाया मैने अमन का फोन उठाया तो फैजल की मां की आवाज आयी और बोली तू जयपुर हाईकोर्ट मुकदमे में कोई कार्यवाही नही चाहने बाबत लिखकर देने के लिये जयपुर जावेगा या नही जायेगा अगर नहीं जायेगा तो मरने के लिये तैयार रह में इस बात से डर गया फिर उसी दिन रात को करीब 11.30 बजे साबिर भूरी मेरे दोस्त अमन घोसी के पास आया और उसको कहा कि आज रात को दानिश को लेकर जयपुर हाईकोर्ट में चलना है। कल दिनांक 02.07.2024 को फैजल के केस में हाईकोर्ट में तारीख है पर दानिश को कोर्ट में पेश कर समझौता लगवाना है। तुम दानिश से बात करके उसे तैयार कर नही तो तु अपनी खैर मत समझना उस समय मेरे दोस्त अमन के साथ उसका दोस्त आदिल मोटा भी मौजूद था अमन ने साबिर भूरी को कहा मैं तुम्हें दानिश के पास ले जा सकता हूं दानिश को कह भी दुगां कि यार समझौता कर ले। इस लडाई झगडे में कुछ नहीं रखा तू धंधे वाला आदमी है तेरे उपर कभी गोली चल गई तो परेशानी हो जायेगी। इस पर मैं मेरे दोस्त अमन घोसी व आदिल मोटा साबिर भूरी को लेकर मकान न० जी 354 बोम्बे योजना सीएनजी पेट्रोल पम्प के पीछे उद्योगनगर कोटा मेरे घर पर आये। साबिर भूरी ने अमन घोसी व आदिल मोटा के सामने मेरे घर पर मुझे मेरे भाई आरिश के सामने धमकाया की अभी या तो हमारे साथ जयपुर चल और वे अमन और आदिल भी साथ ही चलेगे नहीं चलेगा तो फिर तू जिन्दा नही रहेगा। मैंने साचिर भूरी को कहा कि में समझौता नहीं करूगां इस पर साबिर भूरी ने मुझे धमकाया या तो अभी मेरे साथ चल नहीं तो फैजल आ रहा है जो तेरे गोली मारेगा। मैंने फिर भी मना किया तो साबिर भूरी ने मेरे साथ जबरदस्ती करके मेरा हाथ पकड़कर घर में से खीचकर बाहर ले आया और मै फैजल बच्चा के मेरे घर पर आकर गोली मारने की बात से डर गया और में उनके साथ में मेरी बिना सहमति के और इनके दबाव में आकर इनके साथ रवाना होकर घर से जयपुर के लिये निकल गया फिर नयापुरा में मौका देखकर मै वहां से भाग निकला। ये फैजल बच्चा उसकी मां उसका चाचा साबिर भूरी उसका दोस्त अमन मीठा- लगातार मेरे पर दबाव बना रखा है कि थाना भीमगंजमंडी कोटा में जो मुकदमा दर्ज करवा रखा है उस मुकदमे को वापस ले लो नहीं तो मुझे ये लोग जान से मार देगे। जिस पर थाना उद्योग नगर द्वारा प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया।

घटना के बाद से हि थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना उद्योग नगर, डीएसटी एवं साईबर सैल कोटा की संयुक्त टीम का गठन आज दिनांक 12.08.2024 को मुल्जिम फैजल उर्फ बच्चा पुत्र  अहसान अली जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी गुलशन मदरसे के पीछे साजीदेहडा थाना किशोरपुरा कोटा शहर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार शुदा मुल्जिम से उक्त वारदात में शामिल अन्य आपराधी के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button