चलते राहगिरों से मोबाईल छीनने वाली गैंग का पुलिस ने किया खुलासा
कोटा शहर के कोचिंग क्षेत्र से लूटे गये अलग अलग कम्पनी के 10 मोबाईल बरामद
संजय कुमार
कोटा 12 अगस्त। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन जिला कोटा शहर द्वारा बताया गया कि थाना विज्ञाननगर कोटा शहर पर रिपोर्ट प्राप्त हुई कि अंशु रेजिडेन्सी के पास चलते राहगीर से एक बिना नम्बरी मोटरसाईकिल पर सावर दो युवको ने मोबाईल छीन लिया, तथा घटनास्थल से फरार हो गये, इत्यादी पर रिपोर्ट प्राप्त होने पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
कार्यवाही का विवरण – उक्त घटना के बाद त्वरित कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर व योगेश शर्मा वृताधिकारी वृत पंचम् कोटा शहर के निर्देशन में सतीश चन्द पु०नि० थानाधिकारी थाना विज्ञाननगर कोटा शहर के नेतृत्व में थाना विज्ञाननगर पर विशेष टीमों का गठन किया गया, थाना विज्ञाननगर पर गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास का निरीक्षण कर सीसीटीवी खंगाले गये, सीसीटीवी रिकोर्ड पेनड्राईव में प्राप्त कर आरोपियों की तलाश की गई।
दिनांक 11.08.2024 को दौराने नाकाबन्दी एक बिना नम्बरी स्पलेण्डर मोटर साईकिल को रोककर बाईक सवार युवको की तलाशी ली तो शख्स शारुख खान के पास एक मोबाईल रेडमी नोट 10 मिला तथा दूसरे शख्स के पास अलग अलग कम्पनी के 9 मोबाईल फोन मिले, उक्त दोनो के पास कुल 10 मोबाईल मिले जिनके संबंध में सभी मोबाईल फोन के बारे में पूछताछ की गई तो चोरी के होना बताया, मुलजिम शारुख खान से मिला मोबाईल Redmi note 10, के संबंध में अनुसंधान किया तो शारुख खान ने बताया कि यह मोबाईल हम दोनो ने अंशु रेजिडेन्सी के पास से राह चलते राहगीर से छीना था, जो थाना हाजा में प्रकरण सख्यां 237/2024 में वांछित होने से जरिये फर्द जप्त किया गया तथा मुल्जिम शारुख खान उर्फ नेन्या पुत्र सकूर मोहम्मद उम्र 19 साल निवासी गुढा देवजी बून्दी हाल पानी की टंकी के सामने गली न. 1 संजय नगर विज्ञाननगर कोटा शहर को जरिये फर्द बापर्दा गिरफ्तार किया गया तथा सहआरोपी बाल अपचारी से कुल 9 मोबाईल अलग अलग कम्पनी के धारा 102 सीआरपीसी में बरामद कर निरुद्ध किया गया।