Social

रोटरी क्लब कोटा सेंट्रल का पदभार ग्रहण समारोह सम्पन्न

प्रमुख संवाद

कोटा, 11 अगस्त।
रोटरी क्लब कोटा सेंट्रल का शपथ एवं पदभार ग्रहण समारोह बूंदी रोड स्थित मेनाल रेजिडेंसी पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीडीजी अशोक गुप्ता थे। वहीं अध्यक्षता आईपीएस डॉ. बीएल मीणा ने की। इस दौरान विशिष्ट अतिथि प्रज्ञा मेहता थीं। इंस्टॉलेशन ऑफिसर रोटरी गवर्नर राखी गुप्ता द्वारा नवनिर्वाचित प्रेसीडेंट डॉ. जेएस सरोया तथा सेक्रेटरी भुवन सिंह गौड़ को शपथ ग्रहण कराई गई। दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने निवर्तमान प्रेसीडेंट सुनीता काबरा तथा निवर्तमान सेक्रेटरी प्रणवराज सिंह खींची से पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान वर्ष भर प्रशंसनीय कार्य करने वाले रोटेरियंस को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर नए बोर्ड मेंबर्स ने भी पदभार ग्रहण किया। वहीं 15 नवीन सदस्यों को शपथ दिलाई गई। क्लब की ऑफिशियल वेबसाइट का लोकार्पण हुआ। क्लब के मासिक न्यूज लेटर का विमोचन भी किया गया।

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के मेंटर अशोक गुप्ता ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि अच्छे काम शुरू करें और उसे हर हाल में पूरा करें। गवर्नर डॉ. राखी गुप्ता ने कहा कि मानवता की सेवा जीवन का सर्वोत्तम कार्य है, समाज में जरूरतमंद की हर समय मदद करनी चाहिए। विशेष तौर पर बालिकाओं की पढ़ाई में सहयोग करें। प्रज्ञा मेहता ने कहा शिक्षा और चिकित्सा हमारी प्राथमिकताओं में हैं। आईपीएस डॉ. बीएल मीणा ने कहा किसेवा के क्षैत्र में आने वाली चुनौतियों का हर हाल में सामना करें और डटकर मुकाबला करें। नए अध्यक्ष डॉ. जेएस सरोया ने कहा कि वर्ष 2024 सेवा कार्यों को समर्पित रहेगा। निवर्तमान अध्यक्ष सुनीता काबरा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सचिव भुवनसिंह गौड़ ने आगामी सेवाकार्यों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर डॉ. एकात्म गुप्ता, संजय चोपड़ा, ललित भारद्वाज, अनिल शर्मा, अनन्वय पाराशर, तारकेश साहनी, नकुल विजय, शलभ विजय, डॉ. संदीप भाटिया, संजय बाहेती, अनूप सोनी, आशिमा गोयल, डॉ. इक़बाल, डॉ. राकेश जिंदल, तनवीन कोहली, अंकित तिलानी, पीतांबरा राजे , गुलशन चावला, दीपक यादव, कल्पना सूरी , नवजोती सिंह, आशीष शर्मा, राहुल सेठी, राहुल बाठला, मनोज रानीवाला, विपुल अग्रवाल, गिरीश घाटीवाला, रोहित सुखवानी, प्रिया अरोड़ा, राजनीत कौर उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button