Trending
कोटा-रावतभाटा रोड की घाटी पर अचानक कार के आगे आया पैंथर.. चालक के हाथ- पैर फूले
घाटी में अक्सर देखने को मिलता है पैंथर का मूवमेंट
संजय कुमार
कोटा, 11 अगस्त।
कोटा रावतभाटा रोड पर लंबे वक्त बाद पैंथर का मूवमेंट देखने को मिला। कोटा निवासी एक व्यक्ति की कार के आगे अचानक से पैंथर आ गया तो उसके के हाथ पैर फूल गए। जिसके बाद उसने अपनी कार को धीमा किया और फिर पैंथर का वीडियो भी बनाया। काफी देर तक पैंथर का मूवमेंट सुनसान सड़क पर देखा गया। इसके बाद पैंथर रावतभाटा रोड पर घाटी के बीच झाड़ियां में जाकर छिप गया। इसके अलावा कई और लोगो को भी सुनसान सड़क पर पैंथर टहलता हुआ नजर आया। पैंथर पहले दीवार पर चलता हुआ दिखाई दिया जिसके बाद वह झाड़ियां के बीच ओझल हो गया।