शाहाबाद कस्बे में नही है बीएसएनएल नेटवर्क, उपभोक्ता हो रहे परेशान
प्रमुख संवाद बारां
10 अगस्त 2024 : शाहाबाद उपखंड मुख्यालय पर कस्बे में नही आते बीएसएनएल के नेटवर्क, जिससे बीएसएनएल उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, कस्बे के मनोज सोनी, लतीफ खान, आदि ने बताया की जिओ व अन्य कंपनियों ने रिचार्ज महंगे कर दिए है पहले तो कंपनियों ने लालच देकर अपना नेटवर्क बढ़ाएं जिसके बाद धीरे धीरे रिचार्ज महंगे कर दिए है जिससे अब उपभोक्ता जिओ व अन्य कंपनियों को छोड़कर बीएसएनएल में जाना चाहते है लेकिन बीएसएनएल कंपनी का नेटवर्क कस्बे में पंचायत समिति, सदर बाजार में नेटवर्क नही आने से भी परेशान है।
एक ओर प्राइवेट कंपनियों की मार तो दूसरी ओर बीएसएनएल का नेटवर्क नही होने से भी परेशान है यदि बीएसएनएल कंपनी अपना नेटवर्क कस्बे में बड़ा दे तो उपभोताओ को परेशानी नहीं होगी उपभोक्ता लतीफ खान, अजय वर्मा, मनीष माली, द्धारा बीएसएनएल कंपनी के मालिक से मांग करते है की यदि बीएसएनएल का नेटवर्क शाहाबाद कस्बे में चालू हो जाए तो आर्थिक रूप से मदद मिल सकेगी।
वही बीएसएनएल के उपभोक्ता भी बड़ जायेगे, क्यों की जिओ व अन्य कंपनी गरीब माध्यम वर्ग को पहले तो लालच देकर 5G का शौक लगा दिया बाद में रिचार्ज महंगे कर दिए है पूर्व में शाहाबाद कस्बे में बीएसएनएल का नेटवर्क बहुत शानदार कार्य करता था लेकिन अब शाहाबाद कस्बे में नेटवर्क नही आता है इसे तुरंत सुचारू रूप से संचालन हो सके