मोटरसाईकिल चोर गैंग गिरफ्तार, 05 मोटरसाईकिल बरामद
संजय कुमार
कोटा 09 अगस्त – पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन जिला कोटा शहर द्वारा बताया गया कि कोटा शहर में लगातार बढ रही दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए मुल्जिमान 1. अजहर खान 2. बुद्धीप्रकाश 3. लखन मीणा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई 05 दो पहिया वाहन बरामद किये गये।
कार्यवाही – थाना विज्ञाननगर पर सतीश चन्द पु०नि० थानाधिकारी थाना विज्ञाननगर कोटा शहर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पुराने चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ कर उन पर निरंतर निगरानी रखी गई। इसी दौराने दिनांक 07.08.2024 को दौराने नाकाबन्दी एक शख्स बिना नम्बरी मोटरसाईकिल चलाता हुआ विज्ञाननगर फ्लाईओवर की तरफ से अन्धेरी पुलिया की तरफ आ रहा था जो पुलिस जाप्ता को देखकर अचानकर वापस जाने लगा जिसको जाप्ता की मदद से रोका तथा उक्त मोटरसाईकिल के कागजात करना चाहा तो नहीं होना बताया, इंजन नम्बर चैसिस न. चैक किया तो थाना क्षेत्र में वांछित होने से मुल्जिम बुद्धिप्रकाश उर्फ सेठी से उक्त मोटरसाईकिल को जप्त किया गया तथा मुल्जिम बुद्धिप्रकाश को गिरफ्तार किया गया।
थाना हाजा पर दर्ज अन्य प्रकरण सख्यां में वांछित अभियुक्त अजहर खान उर्फ हैदर पुत्र असरफ अली जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी पाटनपोल चोकी के पास थाना मकबरा जिला कोटा शहर को एरोड्रम चौराहा से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशादेही से तीन मोटरसाईकिल उसके सहआरोपी लखन मीणा पुत्र पप्पु मीणा जाति मीणा उम्र 24 साल निवासी गांव सीतापुरा थाना तालेड़ा जिला बून्दी हाल मुरारी जी का मकान जयश्री विहार थाना उद्योगनगर कोटा शहर के कब्जे से धारा 102 सीआरपीसी में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी लखन मीणा को धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारशुदा मुल्जिम बुद्धिप्रकाश उर्फ सेठी को बाद अनुसंधान माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया तथा अन्य दो मुल्जिमान 1. अजहर खान उर्फ हैदर 2. लखन मीणा से अनुसंधान जारी है।