विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
प्रमुख संवाद
बारां, 8 अगस्त। जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, डॉ. जोगा राम की अध्यक्षता में गुरुवार को मिनी सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान प्रभारी सचिव ने कहा कि बजट घोषणाओं के त्वरित क्रियान्वयन के साथ-साथ समस्त अधिकारी विभागीय योजनाओं के आवंटित लक्ष्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा है कि जल्द से जल्द बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारा जाए, इसलिए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारी भी बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए गंभीरतापूर्वक और अति शीघ्र कार्रवाई करें। सभी बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की नियमित रूप से समीक्षा की जाए और जो समस्याएं सामने आ रही हैं, उनके समाधान के उच्च स्तर पर अवगत करवाया जाए। उच्च स्तर से मार्गदर्शन आने के बाद उनका त्वरित क्रियान्वयन किया जाये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा घोषित बजट को जल्द से जल्द धरातल पर लाने के लिए समस्त विभागीय अधिकारी नियमित रूप से कार्यों प्रगति की समीक्षा करें।
उन्होंने पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जल संसाधन विभाग, नगर परिषद, कृषि विभाग, उद्योग, आईसीडीएस, वन विभाग, पर्यटन तथा अन्य विभागों से जुड़ी घोषणाओं की प्रगति समीक्षा करते हुए अधिकारियों को भूमि आवंटन सम्बन्धी प्रकरण, डीपीआर सम्बन्धी कार्य, तथा जिन घोषणाओं हेतु प्रपोजल उच्च स्तर पर भेजने है उनका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने कहा कि जिला कलक्टर के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए समस्त अधिकारी बजट घोषणाओं को जल्द प्रभावी करें।
प्रभारी सचिव ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए जल जीवन मिशन में गुणवत्तापूर्ण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि लंबित विद्युत कनेक्शन प्रकरण में विभाग द्वारा तेजी लाई जाए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एंटी लार्वा गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नियमित रूप से इसकी मॉनीटरिंग की जाए और जल भराव वाले क्षेत्रों में विशेष रूप से ध्यान देते हुए पानी एकत्रित न होने दिया जाए। ई-फाईलिंग प्रणाली में कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला प्रभारी सचिव ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों की भी नियमित मॉनिटरिंग कर डिस्पोजल टाईमिंग में सुधार करें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर दिवांशु शर्मा ने कहा कि लगातार मॉनिटरिंग करने से कार्य की प्रगति में तेजी आएगी और राज्य सरकार की मंशा के अनुसार बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक हो सकेगा। इस अवसर पर जिला परिषद् सीईओ रामावतार गुर्जर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।