जैन राजनीति चेतना महिला मंच द्वारा पुण्योदय अतिशय क्षेत्र नसिया जी दादाबाड़ी में विधान
प्रमुख संवाद
कोटा, 08 अगस्त।
अध्यक्ष इंदिरा बरमुंडा ने बताया है कि जैन राजनीति चेतना महिला मंच द्वारा बड़े ही भक्ति भाव से पुण्योदय अतिशय क्षेत्र नसिया जी में शांति धारा एवं बड़े ही भक्ति भाव से भक्तामर विधान व पंचपरमेष्टि आरती की गई इसमें 40 मेंबरों ने अष्टद्रव्य के द्वारा एवं 48 रिद्धि मंत्रो से श्रीफल के द्वारा पूजा अर्चना कर अर्घ समर्पित किए गए।
विधान में दादाबाडी के कई गणमान्य व श्रद्धालुओ ने भी भाग लिया साथ ही सभी ने स्वादिष्ट शुद्ध सात्विक भोजन का सुधा तृप्ति अमृतम भोजनशाला नासिया जी में आनंद लिया सचिव ने सभी का आभार व्यक्त किया जैन राजनीतिक चेतना मंच अर्चना रानी दुगेरिया कविता सुषमा सरोज मीना विनीता गुण माल शशि डॉ संतोष मैडम सुशील चंदा अनुपमा अंजना ज्योति गीता सरिता रिंकू राजेश हेमलता कोषाध्यक्ष सीमा बगड़िया अध्यक्ष इंदिरा बरमुंडा एवं सभी सदस्यों के द्वारा पुण्यार्जन किया गया इस अवसर पर पुण्योदय अतिशय क्षेत्र नसिया जी दादाबाड़ी के अध्यक्ष जम्बु जैन सर्राफ धर्मचंद जैन धनोप्या आनंद ठोरा संधारा वालों का भी सानिध्य प्राप्त हुआ।