खेल
सिध्दिका सैनी टीम इंडिया में चयन के लिए आयोजित जुनियर एशियन बाँक्सिंग चैम्पियनशिप मैं भाग लेने के लिए हुई रवाना
संजय कुमार
कोटा, 08 अगस्त।
कोंटा इण्डियन बाँक्सिंग स्पोर्ट्स क्लब की सिध्दिका सैनी हरियाणा के रोहतक में 8 से 11 अगस्त को आयोजित जुनियर एशियन बाँक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए टीम इंडिया चयन ट्रायल में भाग लेगी। सिद्दिका सैनी के रोहतक रवाना होने से पहले उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया इस अवसर पर एमपीएस चिकित्सालय के अधीक्षक धर्मराज मीणा, भाजपा शहर उपाध्यक्ष रितेश चित्तौड़ा के साथ कई लोगों ने सिद्दीका सैनी का अभिनंदन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।